
Rajasthan University: महारानी कॉलेज में मजार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को धरोहर बचाव समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा ने महारानी कॉलेज के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. कॉलेज की छात्राएं और हिंदूवादी संगठन मौजूद रहें. सूचना पर DCP साउथ दिगंत आनंद, एडिशनल DCP ललित शर्मा और पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंचा.
हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा
सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी महारानी कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के बाहर रोड पर ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा. भारत शर्मा धरोहर बचाव समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने जांच कमेटी गठित की है. 10 दिन का समय मांगा था. दस दिन का समय भी बीत गया, इसके बाद भी मजार अभी तक नहीं हटा. उन्होंने कहा कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया है.

महारानी कॉलेज परिसर में मजार बना दिया.
मजार हटाने के लिए पुलिस को सौंपा ज्ञापन
भारत शर्मा ने कहा कि अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा. छात्राओं ने कहा कि गर्ल्स कॉलेज में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा खतरा बताया. कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि ज्ञापन दिया है, नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
महारानी कॉलेज में 3 मजार मिली
महारानी कॉलेज में पम्प हाउस के पास 3 मजार मिली है. सरकार की ओर से जांच कमेटी गठित की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मजार 20 साल पुरानी है. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी का कहना है कि क़रीब 165 साल पुरानी मजार है. हिन्दूवादी संगठनों का कहना है कि ये अभी हाल ही में बनी है. अब जांच कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: कब और कैसे बने महारानी कॉलेज में मजार? जांच करने पहुंची टीम; कलेक्टर को सौंपेंगे रिपोर्ट