Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में गुरुवार सुबह आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अधिकारियों ने रियल एस्टेट और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय जयपुर के प्रतिष्ठित वर्धमान ग्रुप (Vardhman Group) से जुड़े आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. इस दौरान मानसरोवर स्थित वर्धमान स्कूल (Vardhman International School) परिसर में मौजूद ग्रुप के मुख्य ऑफिस से करोड़ों रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई.
काउंटिंग मशीनें मंगानी पड़ीं
सूत्रों के मुताबिक, वर्धमान ग्रुप का मुख्य कार्यालय मानसरोवर में उनके स्कूल परिसर में ही स्थित है. आयकर विभाग की टीम जब सुबह यहां पहुंची और तलाशी शुरू की, तो उन्हें भारी मात्रा में नकदी मिली. नकदी की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि उसकी गिनती के लिए तुरंत काउंटिंग मशीनें मंगाई गईं. सूत्रों की मानें तो अब तक करोड़ों रुपये की बेहिसाब नकदी गिनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह पूरी नकदी ग्रुप की कथित काली कमाई (Unaccounted Cash) मानी जा रही है. आयकर विभाग की टीम अभी भी ग्रुप के सभी ठिकानों पर गहन तलाशी अभियान चला रही है.
वर्धमान ग्रुप का कारोबार
वर्धमान ग्रुप जयपुर के बड़े व्यापारिक घरानों में गिना जाता है. इसका मुख्य कारोबार रियल एस्टेट और एजुकेशन, इन दो क्षेत्रों में फैला हुआ है. आयकर विभाग की टीम रियल एस्टेट सौदों में टैक्स चोरी और स्कूलों के माध्यम से आय छिपाने के एंगल से जांच कर रही है. ग्रुप के प्रमुख पदाधिकारियों से पूछताछ की जा रही है और उनके बैंक खातों, संपत्तियों तथा निवेश की जानकारी खंगाली जा रही है.
देर शाम हो सकता है बड़ा खुलासा
आयकर विभाग की यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता के साथ की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि तलाशी और गिनती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आयकर विभाग की टीम देर शाम या रात तक आधिकारिक तौर पर जब्त की गई नकदी, बेहिसाब संपत्ति और पकड़ी गई टैक्स चोरी की राशि का बड़ा खुलासा कर सकती है.
ये भी पढ़ें:- खतरे के साये में 'वकीलों का चुनाव', राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार चौथे दिन मिली बम से उड़ाने की धमकी