Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 (T1) पर शुक्रवार को सुरक्षा जांच एजेसियों को बम की सूचना मिली इसके बाद भारतीय सेना की टीम मौके पर पहुंच गई और बम को 30 मिनट में डिफ्यूज कर दिया. हालांकि ये कोई असली बम नहीं था ये भारतीय ने सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए एक मॉक ड्रिल की थी. यह ड्रिल का अभ्यास उन्होंने हवाई अड्डे पर आपातकालीन समय में यात्रियों बम से बचाने लिए किया था.
यात्रियों और स्टाफ को दिए जरूरी निर्देश
जानकारी के अनुसार, सेना का यह अभ्यास ऑपरेशन दोपहर करीब 2:45 बजे शुरू हो गया था. जिसमें सबसे पहले उन्होंने एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 भवन को खाली कराया. इस परे अभ्यास को करने से पहले सेना के अधिकारियों ने यात्रियों को और एयरपोर्ट के स्टाफ को जरूरी निर्देश देकर समझाया था
कि उनका इस अभ्यास में क्या रोल रहेगा और उनको ऐसी घटना होने पर क्या करना चाहिए. इसके साथ ही ऑपरेशन में सेना ने ध्यान रखा कि किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो और उड़ान संचालन में कोई बाधा न आए.
30 मिनट में खोज निकाला बम
मॉक ड्रिल दोपहर के समय शुरू हुई, जिसमें सेना के डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन विभाग, राज्य पुलिस चिकित्सा दल सभी शामिल रहे. इस दौरान सभी टीमों ने टर्मिनल-1 के चप्पे-चप्पे को चेक किया और मात्र आधे घंटे में बम को खोज निकाला और उसे डिफ्यूज करके एक सुरक्षित वाहन से वहां से दूर ले जाया गया.
यह पूरा ऑपरेशन शाम 4 बजे तक चला था. इस अभ्यास के शुरू होने से पहले सेना सेना के अधिकारी ने अपने सभी जवानों को जरूरी निर्देश दिए थे. वहीं यह पूरा मॉक ड्रिल ऑपरेशन कई अंदर के और बाहर के लोगों के सहयोग से पूरा हो पाया.