विज्ञापन

IAS-IPS Transfer List: लॉबिंग के बाद भी जयपुर कमिश्नर का नहीं हुआ ट्रांसफर,  बीजू जॉर्ज जोसफ पर CM का भरोसा कायम 

IAS-IPS Transfer List: लंबे इंतज़ार के बाद राजस्थान में IPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो गई .  जयपुर कमिश्नरेट में कमिश्नर के पद पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.  

IAS-IPS Transfer List: लॉबिंग के बाद भी जयपुर कमिश्नर का नहीं हुआ ट्रांसफर,  बीजू जॉर्ज जोसफ पर CM का भरोसा कायम 

IAS-IPS Transfer List: राजस्थान सरकार ने 22 IAS और 58 IPS के तबादले किए. लेकिन, बीजू जॉर्ज जोसफ कमिश्नर के पद पर बने रहेंगे. माना जा रहा है कि जयपुर में बेहतर क़ानून व्यवस्था और पुलिस थानों में सिस्टम को ठीक करने के चलते बीजू जॉर्ज जोसफ को कमिश्नर के पद पर यथावत रखा है. हालांकि, इस पद के लिए ADG स्तर के कई अधिकारियों ने लॉबिंग की थी. लेकिन, इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजू जॉर्ज जोसफ पर ही भरोसा जाहिर किया है.

गहलोत सरकार में जोसफ बने जयपुर कमिश्नर बने थे   

जोसफ़ पिछली गहलोत सरकार में आचार संहिता लगने से पहले जयपुर के कमिश्नर बने थे. बीजू जॉर्ज जोसफ को उनकी ईमानदार छवि कुशल कार्यशैली और टास्क मास्टर पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाता है.  1995 बैच के IPS अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसफ राजस्थान में कई बड़े और महत्वपूर्ण ऑपरेशन को लीड करने वाले अधिकारी रहे हैं . 

जोसफ ने कई बड़े अभियान चलाकर पुलिस सिस्टम को बेहतर बनाया 

जयपुर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े अभियान चलाकर पुलिस सिस्टम को बेहतर बनाया है .  पुलिस थानों में सुनवाई का उनका प्रयोग क़ामयाब रहा है. थानों में पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने की उनकी कोशिशें और करप्शन को ख़त्म करने की दिशा में किए गए प्रयास भी काफ़ी हद तक कारगर रहे हैं .  2013 में भी तक 5 माह तक जयपुर के कार्यवाहक कमिश्नर का भी कार्यभार संभाल चुके हैं.  

कैलाश विश्नोई के रूप में DIG स्तर के अधिकारी को लगाया

58 IPS अधिकारियों की इस लिस्ट में 15 पुलिस जिलों में एसपी बदलने के साथ कुछ अहम और ज़रूरी बदलाव भी किए गए हैं. गहलोत सरकार के समय पाँच साल में JDA प्रवर्तन दस्ते की कमान किसी सीनियर अधिकारी के हाथों में नहीं सौंपी गई थी . भजनलाल सरकार ने यहाँ कैलाश विश्नोई के रूप में DIG स्तर के अधिकारी को लगाया है.

यह भी पढ़ें:  किरोड़ी लाल मीणा ने की बेनीवाल और डोटासरा की तारीफ, बोले-मुझे अच्छे लगते हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
'अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर राजस्थान', गृह विभाग की बैठक में CM भजनलाल ने दिए सख्त निर्देश
IAS-IPS Transfer List: लॉबिंग के बाद भी जयपुर कमिश्नर का नहीं हुआ ट्रांसफर,  बीजू जॉर्ज जोसफ पर CM का भरोसा कायम 
Jaisalmer-Barmer Highway Accident family returning from engagement, 2 people died, many injured
Next Article
सगाई से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 2 बुजुर्गों की मौत, 18 घायल
Close