Rajasthan News: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ED के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को राजस्थान के अलग-अलग जिलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान जयपुर में भी कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेस मुख्यालय से पैदल मार्च निकालकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की है. जिस पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही रोक दिया है और कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की भी देखने को मिली है.
बीजेपी दफ्तर पहुंचने से पहले रोका
जयपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के हल्ला बोल में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली व खाचरियावास समेत तमाम कांग्रेस नेता शामिल हुए. इस दौरान डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय से जयपुर में बीजेपी ऑफिस तक पैदल मार्च के लिए कांग्रेसी नेता निकले. हालांकि, बीच रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोका दिया. कमिश्नरेट के सामने दो स्तर की बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया है.

हिरासत में लिए गए 100 कांग्रेस कार्यकर्ता
विरोध प्रदर्शन कर रहे तकरीबन 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक मनीष यादव, ललित यादव, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाच रियावास, धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस नेता महेंद्र राजोरिया समेत पीसीसी के कुछ पदाधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है. इससे पहले बैरिकेड पर चढ़ने के दौरान धक्का मुक्की में रवि सिंगारिया के कपड़े फट गए. वहीं, महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता चोट लगने के बाद बेहोश भी हुई है. कुछ महिला कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आईं हैं.
बीकानेर में प्रदर्शनकारी औऱ पुलिस के बीच झड़प
विधायक मनीष यादव ने पुलिस पर गला दबाने के आरोप लगाए हैं. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने और वहां से प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग खोल दिए और कमिश्नरेट के सामने वाली सड़क और गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर ट्रैफिक संचालन सुचारु कराया गया है. इसके अलावा बीकानेर में भी केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीकानेर में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.

कोटा में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
कोटा में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम और देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में कलेक्ट्री पहुंचे जहां नारेबाजी विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्री परिसर में जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया. जिला अध्यक्ष राखी गौतम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर परेशान कर रही है. न्यायालय ने सत्य के पक्ष में फैसला दिया है.
यह भी पढे़ं- दिल्ली में वीजा की जगह एजेंसी ने दे दिया अप्लाई फार्म, सऊदी पहुंची तो पकड़ी गईं मां-बेटी