विज्ञापन

जयपुर अग्निकांड में बढ़ सकती है मौत की संख्या, 90 से 60 फीसदी झुलसे लोगों का चल रहा इलाज, रिटायर्ड IAS लापता

राजस्थान के जयपुर में हाईवे पर हुए अग्निकांड में मौत की संख्या बढ़ने की आशंका है. अब तक 11 लोगों की मौत हुई है. जबकि 90 से 60 फीसदी जले लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

जयपुर अग्निकांड में बढ़ सकती है मौत की संख्या, 90 से 60 फीसदी झुलसे लोगों का चल रहा इलाज, रिटायर्ड IAS लापता

Jaipur Fire Death Number: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब तक का सबसे भीषण अग्निकांड माना जा रहा है. जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए और 45 लोग बुरी तरह झुलसे हैं. जबकि हादसे में आग की चपेट में 37 गाड़ियां जल कर खाक हो गई है. इस घटना ने केवल राजस्थान ही नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक छोटे से सड़क हादसे के बाद हुई अग्निकांड की तस्वीरें हृदय विदारक है. जिसमें एक ही झटके में दर्जनों परिवारों में तबाही मच गई. घटना में लोग इस तरह से झुलसे हैं कि अब कहा जा रहा है, मौत की संख्या अभी और बढ़ने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर अग्निकांड में बुरी तरह झुलसे लोगों में अब भी करीब 10 लोग ऐसे हैं जो 90 से 60 फीसदी तक झुलसे हुए हैं और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. कई लोग वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहे हैं.  जबकि घटना में अब भी दो लोग ऐसे हैं जो अब तक मिसिंग बताए जा रहे हैं.

रिटायर्ड IAS अधिकारी की हो रही तलास

बताया जा रहा है कि जयपुर अग्निकांड में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आंकड़ों के मुताबकि 11 लोगों की मौत हुई जबकि 45 घायल हुए हैं. लेकिन शायद यह आंकड़ा अभी भी कम है. क्योंकि 2 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार रिटायर्ड IAS करनी सिंह राठौड़ की तलाश की जा रही है. उनके परिजन उन्हें तलाश रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने फॉर्म हाउस से जयपुर आ रहे थे. रिटायर्ड IAS के अलावा संजेश रावत नाम के शख्स की भी तलाश हो रही है. माना जा रहा है कि ऐसे मिसिंग केस और भी आने की संभावना है.

मौत की संख्या अभी और बढ़ेगी

इस हृदय विदारक भीषण हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की सूचना है. लेकिन कहा जा रहा है कि मौत की संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि काफी लोगों की स्थिति नाजुक है. अभी 10 ऐसे घायल लोग हैं जो 90 से 60 फीसदी तक झुलसे हैं. इसमें यूसुफ 90 फीसदी, गोविंद 85 फीसदी, राजूराम 65 फीसदी जले हैं और विजेता 70 फीसदी झुलसी हैं. ये सभी वेटिंलेटर पर हैं. जबकि नरेश 80 फीसदी, बंशीलाल 65 फीसदी, विजेंद्र 60 फीसदी, लालाराम 60 फीसदी, फैजान 50 फीसदी और अशोक पारीक 50 फीसदी झुलसे हुए हैं.

यूपी-हरियाणा से लेकर तमिलनाडु राज्य तक के लोग घायल

जयपुर अग्निकांड हादसे में घायल केवल राजस्थान के ही नहीं बल्कि यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु राज्य के शामिल हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के तीन लोग शामिल हैं जिसमें बबलू गुर्जर, शैलेन्द्र का इलाज चल रहा है जबकि शहाबुद्दीन की मौत हो चुकी है. वह रायबरेली के हरने वाले थे. मध्य प्रदेश के नरेश सिंह का इलाज चल रहा है. तमिलनाडु के उमर और शिवा का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है. जबकि हरियाणा के सुरेंद्र और कपित का इलाज भी जारी है.

यह भी पढ़ेंः Jaipur Fire: 11 लोग जिंदा जले, 45 झुलसे, 37 गाड़ियों का सिर्फ लोहा बचा; जयपुर-अजमेर हाईवे के भीषण अग्निकांड की पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close