
Rajasthan News: जयपुर के चौमूं कस्बे में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल दी. चौपड़ बाजार और आसपास की गलियों में बारिश का पानी इस कदर भर गया कि सड़कें नदियों जैसी नजर आने लगीं. दुकानों में पानी घुस गया, बाइक-स्कूटर सड़कों पर तैरते दिखाई दिए. तेज बारिश के बाद चौमूं का चौपड़ बाजार जलमग्न हो गया. हालात ये थे कि लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर निकलने पर मजबूर हो गए. एक बाइक बहते-बहते आगे निकल गई, जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गले तक पानी, दुकानें डूबी, धंधा ठप
मुख्य बाजार में गले तक पानी भरने से दुकानों में रखा सामान भीग गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ. ग्राहक तो दूर, दुकानदार खुद अपनी दुकानें छोड़कर बाहर भागते नजर आए. सिर्फ आधे घंटे की बारिश ने नगर पालिका की सफाई और नाला निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. नाले चोक मिले, बारिश का पानी न सड़कों से निकला और न ही दुकानों से. राहत पहुंचाने वाला प्रशासन नदारद रहा, लोगों ने खुद ही फंसी गाड़ियों को बाहर निकालने की कोशिश की. मौसम का मिजाज अगर ऐसा ही रहा, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं.
सोमवार शाम से बारिश जारी
दिन की उमस भरी शुरुआत के बाद सोमवार शाम से जयपुर में भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर भर में जलभराव और यातायात बाधित हुआ है. अचानक हुई बारिश के कारण कई यात्री, खासकर शहर की बाहरी कॉलोनियों से आने वाले यात्री फंस गए. रात 8 बजे तक (सुबह 8.30 बजे से) दर्ज की गई वर्षा के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा वर्षा आईडीआर (सिंचाई भवन), जेएलएन मार्ग पर हुई, जहां 111.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. जयपुर हवाई अड्डे पर 74.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आईएमडी कार्यालय ने 66.8 मिमी बारिश दर्ज की. शहर के अन्य भागों में भी काफी वर्षा हुई, सांगानेर में 74 मिमी, कलेक्ट्रेट में 55 मिमी, चोमू में 27 मिमी, नारायणा में 20 मिमी तथा आमेर और फागी में 12-12 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
जयपुर-भरतपुर-उदयपुर में हाई अलर्ट
बारिश का सबसे ज्यादा असर सीकर रोड पर दिखा, जहां ढेहर के बालाजी और जगदंबा कॉलोनी जैसे इलाकों में घुटनों तक पानी जमा हो गया. बीआरटीएस कॉरिडोर और आस-पास की सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अमानीशाह नाले में पानी की निकासी के लिए जल निकासी प्रणाली का निर्माण किया है, लेकिन भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में जल निकासी प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. आगामी घंटों में और अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है. इस बीच मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें:- चंबल नदी उफान पर, नवनेरा डेम के 27 गेट खुले, राजस्थान-मध्यप्रदेश का संपर्क टूटा
यह VIDEO भी देखें