
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में मंगलवार देर शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. 15 साल का सफान बैग, अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर घर लौट रहा था, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर बैठा सफान उछलकर ट्रक के नीचे आ गिरा, जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दुर्घटना में उसके रिश्तेदार घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस
ये हादसा करीब 7:30 बजे हुआ, जब दोनों स्कूटी से नई माता मंदिर के पास से होकर गुजर रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. ट्रक की टक्कर से स्कूटी उछल गई, सफान सीधे ट्रक के नीचे चला गया, जबकि उसका साथी दूर जाकर गिरा. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सफान के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है. सफान जयपुर के सुभाष चौक इलाके का रहने वाला था.
3 महीने पहले भी आया था ऐसा ही केस
इससे पहले अप्रैल महीने में जयपुर के नाहरगढ़ से हिट एंड रन का मामला सामने आया था, जिसमें एक कांग्रेस नेता की गाड़ी ने करीब 10 लोगों को कुचल दिया था. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत भी हो गई थी. वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस केस का आरोपी उस्मान खान पिछले कई सालों से कांग्रेस की सियासत में सक्रिय था. वह जयपुर शहर के कांग्रेस संगठन में वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. इतना ही नहीं, वह अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को अपना राजनीतिक गुरु मानता था. हालांकि बाद में आरोपी को जेल भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में स्ट्रीट लाइट पोल से चिपक कर छात्र की मौत, पानी में तैरती रही लाश
यह VIDEO भी देखें