विज्ञापन

कैसे हुआ जयपुर गैस टैंकर हादसा, 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन; जांच के लिए SIT गठित

शुक्रवार की सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास गैस टैंकर ब्लास्ट हादसा इतना भयकंर था कि आग की लपटें 200 फीट ऊंची तक उठीं. यहीं नहीं करीब एक किमी दूर से ही लपटें दिखाईं दीं.

जयपुर में हुए हादसे की जांच के लिए SIT गठित

Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह भांकरोटा में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप लेते हुए हाईवे पर कई वाहन को चपेट में लिया और पूरी तरह से जल गए. भीषण आग ने वाहनों में बैठे लोगों को उतरने का मौका तक नहीं दिया और इस तरह से कुल 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 44 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल यह हादसा कैसे हुआ और एक दर्जन से अधिक मौत का जिम्मेदार कौन है. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. 

एसआईटी में ये पुलिस अधिकारी शामिल

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ की तरफ से शनिवार को एसआईटी का गठन करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जांच कमेटी में एडिशनल डीसीपी आलोक सिंगल, एसीपी हेमंत शर्मा, एसीपी राजेंद्र रावत, एसएचओ मनीष गुप्ता, एसएचओ किरण सिंह को शामिल किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की एक टीम भी घटना की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

2 बस समेत 35 वाहन जले

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार की तड़के 5-6 बजे के बीच हुआ. जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ और गैस चारों तरफ फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही बस सहित अनेक ट्रक, कार आग की चपेट में आ गए.  प्रारंभिक जानकारी में कम से कम 35 वाहनों के जलने की सूचना है, जिनमें 29 ट्रक और दो बस सहित अन्य गाड़ियां शामिल हैं.

पाइप बनाने की फैक्ट्री तबाह

यह हादसा इतना भयंकर था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पाइप बनाने वाली एक फैक्टरी भी तबाह हो गई और पाइप पिघल गए हैं. हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 300 मीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. एक स्कूल वैन चालक ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं और वहां अफरातफरी मची हुई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस कमिश्नर ने बताई हादसे की वजह

जयपुर के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, हाईवे पर एलपीजी टैंकर से एक ट्रक टकरा गया. इससे टैंकर के पीछे का नोजल टूट गई और गैस लीक हो गई, जिससे भीषण आग लग गई. उन्होंने कहा, ‘‘टैंकर के पीछे के वाहनों में आग लग गई. दूसरे ओर से आ रहे अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए. अचानक हुई घटना के कारण वाहन आपस में टकरा गए.'' जोसेफ ने कहा, ‘‘गैस लीक होने के कारण इलाका ‘‘गैस चैंबर'' जैसा बन गया. आग बहुत तेजी से फैल गई, जिससे वाहनों के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.''

यह भी पढ़ें- 12 लोग जिंदा जले, 45 झुलसे, 37 गाड़ियों का सिर्फ लोहा बचा; जयपुर-अजमेर हाईवे के भीषण अग्निकांड की पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close