विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

Rajasthan: 7 साल की सिनाया का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, बनीं दुनिया की सबसे तेज अंडर-16 हूला हूपर

Rajasthan News: अपनी प्रतिभा और अद्भुत कौशल के कारण उसे  पिंक सिटी की सिनाया बियानी को 'जयपुर हूपर' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर केवल 30 सेकंड में हूला हूपर को हाथ में लेकर 101 बार घुमाया.

Rajasthan: 7 साल की सिनाया का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, बनीं दुनिया की सबसे तेज अंडर-16 हूला हूपर
jaipur Sinaya Biyani
Instagram

Jaipur Sinaya News: वह मात्र 7 साल की है, लेकिन उसका हौसला इतना बुलंद है कि उसने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर अपने देश और परिवार को गौरवान्वित किया है. अपनी प्रतिभा और अद्भुत कौशल के कारण उसे  पिंक सिटी की सिनाया बियानी को 'जयपुर हूपर' के नाम से जाना जाता है.

30 सेकंड में हूला हूपर को 101 बार घुमाया

जयपुर की इस हूपर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर केवल 30 सेकंड में हूला हूपर को हाथ में लेकर 101 बार घुमाया, जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया. क्योंकि हुला हूप को ज्यादातर लोग कसरत के समय कमर को शेप में लाने के लिए यूज करते है. लेकिन सिनाया ने आधिकारिक तौर पर 94 के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रचा है. जिससे वह इस श्रेणी में दुनिया की सबसे तेज़ अंडर-16 हूला हूपर बन गई हैं.

 * रिकॉर्ड का टाइटल: 30 सेकंड में हाथ पर हूला हूप का सर्वाधिक रोटेशन (16 वर्ष से कम)  

* रिकॉर्ड संख्या: 101 रोटेशन

 * स्थान: जयपुर, भारत

 * प्रमाणित: 21 मई, 2025

रिकॉर्ड तक का सफर

इस रिकॉर्ड के लिए सिनाया ने  तीन महीने सेअधिक समय तक उसने हर दिन इसकी  ट्रेनिंग ली. यह उसकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम था जो उसने इतनी कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया. उसे हर रोज लेजर फोकस और अपने कड़ी मेहनत के साथ अपनी कला को निखारा. अक्टूबर 2024 में  उसके जरिए किए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रयास को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के जरिए द्वारा आधिकारिक रूप से प्रमाणित होने से पहले उसे एक ट्रायल देना पड़ा था. जिसमें वह बेहतरीन तरीके से सफल भी हुई.

सिर्फ एक रिकॉर्ड धारक से कहीं बढ़कर

सिनाया  पहले से ही एक अनुभवी कलाकार हैं, उन्होंने IIT जोधपुर, रेड एफएम और डेकाथलॉन जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर 45 से अधिक लाइव शो किए है. वह भारत की सबसे कम उम्र की हूला हूप वर्कशॉप ट्रेनर भी हैं, जो बच्चों और युवाओं को सिखाती हैं। उन्होंने हूला हूप विश्व चैंपियनशिप , मूव मास्टर्स में बेस्ट प्लेयर, मैथ्स ओलंपियाड में मेडल विजेता,  जयपुर के नीरज मोदी स्कूल में हूला हूप प्रतियोगिता में ऑल-राउंडर अवार्ड जीते थे. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने मौत को लगाया गले, बार-बार नए-नए तरीकों से कर रहा था परेशान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close