
क्राउड फंडिंग का नाम सुनते ही आमतौर पर लोगों के ज़हन में किसी की बीमारी, पढ़ाई या समाजसेवा जैसे गंभीर कारण आते हैं. लेकिन जयपुर में एक युवक की वजह को लेकर सबको चौंका दिया है. उसने कहा है कि उसे गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना है इसलिए लोगों से मदद चाहिए.
"HELP ME गर्लफ्रेंड को घुमाने जाना है"
इस युवक का नाम राहुल प्रजापत बताया गया है. उसने शहर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर और पत्रिका गेट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पोस्टर चिपकाए हैं. इन पोस्टरों में बड़े अक्षरों में लिखा है HELP ME गर्लफ्रेंड को घुमाने जाना है. पोस्टर के ठीक नीचे एक UPI स्कैनर भी चिपका है जिससे लोग सीधे उसके खाते में पैसे भेज सकें.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
राहुल के इस अनोखे अंदाज़ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. कई लोग इसे मजेदार बता रहे हैं तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर किसी भी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है और न ही पुलिस या नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई की गई है.
लोग बना रहे मजाक
हालांकि इस तरह की अपील को लेकर कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या डोनेशन जैसे गंभीर प्लेटफॉर्म अब मज़ाक का साधन बनते जा रहे हैं. राहुल का यह तरीका लोगों को हंसा भी रहा है और सोचने पर भी मजबूर कर रहा है. साथ ही यह दिखाता है कि आजकल प्यार में भी क्राउड फंडिंग की जरूरत हो रही है.
यह भी पढ़ें: अवैध मेडिकल स्टोर पर शिकंजा, 3 दवाखाना को किया सील