भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तीसरे चक्र को रवाना करने सोमवार को जैसलमेर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' पर जमकर हमला बोला है. रक्षा मंत्री ने कहा कि द्रमुक ने सनातन धर्म को चोट पहुंचाई है, लेकिन कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत जैसे कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर ‘मौन' क्यों हैं.
भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा' के तीसरे चक्र की शुरुआत पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में शामिल लोगों को सनातन धर्म के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो यह देश उन्हें माफ नहीं करेगा. आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक सनातन धर्म का सवाल है, इसे केवल धर्म के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता.
राजनाथ सिंह कहा,‘‘सनातन धर्म.. यह सनातन सदैव नूतन है, चिर पुरातन है.. ना इसका कोई जन्म है ना कोई अंत है और यह सनातन धर्म ऐसा है जो पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है.‘वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश यदि कोई धर्म देता है, तो यह सनातन धर्म ही देता है.'' राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं, आप क्यों नहीं बोलते, क्यों नहीं सोनिया जी बोलतीं.. क्यों नहीं राहुल जी बोलते हैं, क्यों नहीं खरगे बोलते कि सनातन धर्म के बारे में आपकी सोच क्या है''
वहीं, विपक्षी गठबंधन के इंडिया नामकरण पर टिप्पणी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘इंडिया' नाम बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों ने भी एक बार ‘शाइनिंग इंडिया' का नारा दिया था, हम लोग हार गए थे और आपने यदि ‘इंडिया' का गठन कर लिया है, तो आपकी हार तय है..पक्की है''
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चंद्रयान तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतर गया, लेकिन 'राहुलयान' न तो लॉन्च हो सका और न ही लैंड कर सका. वहीं, राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम गहलोत चालक की सीट पर बैठे हैं, लेकिन ‘क्लच' कोई अन्य व्यक्ति दबा रहा है तो गाड़ी का एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है.
ये भी पढ़ें-पूर्वी राजस्थान में जीत की है पूरी तैयारी, इन 9 जिलों से गुजरेगी बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा