
Teacher post vacant in govt school: जालोर में भवरानी गांव के पीएम श्री सरकारी स्कूल में छात्रों ने तालाबंदी कर दी. शिक्षकों की भारी कमी से नाराज छात्र-छात्राएं आज (24 जुलाई) सुबह धरने पर बैठ गए. उनके साथ ग्रामीणों ने भी स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. स्कूल में कुल 650 नामांकन हैं, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 11 शिक्षक कार्यरत है. जबकि अन्य पद लंबे समय से खाली हैं. हालात तो यह है कि विज्ञान संकाय होने के बावजूद विद्यालय में विज्ञान विषय का कोई शिक्षक उपलब्ध नहीं है. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि स्कूल में खाली पड़े इन पदों पर तुरंत नियुक्ति की जाएं.
स्कूल में लगातार घट रहे हैं नामांकन
ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से लगातार बनी हुई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण पहले की तुलना में स्कूल का नामांकन भी घट गया है. पहले संख्या इससे कहीं अधिक थी, लेकिन पढ़ाई के गिरते स्तर के चलते कई अभिभावकों ने बच्चों का नाम स्कूल से हटवा लिया.
सत्र शुरू होने के 1 महीने बाद भी शिक्षक नहीं
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. स्कूल सत्र शुरू हुए एक महीना बीत चुका है. अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है.
सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी
धरने में शामिल अभिभावकों और ग्रामीणों ने नारा लगाया, “पहले शिक्षक, फिर शिक्षा.” साथ ही प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः रेप केस में 53 साल का दोषी जाएगा बाल सुधार गृह, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला पलटा