
Rajasthan News: राजस्थान के जालौर में 5 लाख रुपये बचाने के लालच में दोस्त की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद सड़क हादसे में युवक की मौत दिखाने के लिए लंबा नाटक किया. इसके लिए आरोपियों ने शव के पास खून दिखाने के लिए लाल रंग बिखेरा और टायरों के निशान बनाए, ताकि लगे कि बाइक से एक्सीडेंट हुआ. साथ ही युवक की बाइक को भी नजदीक गिरा दिया. पुलिस ने युवक की हत्या पर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्लॉट डील से शुरू हुई हत्या की कहानी
जानकारी के मुताबिक, हत्या की कहानी एक प्लॉट डील से शुरू होती है. मुख्य आरोपी पुराराम (39) ने भैरूसिंह से 7 लाख रुपये में एक प्लॉट खरीदा था. उसने 2 लाख रुपये दे दिए, लेकिन 5 लाख रुपये नहीं देना चाहता था. 15 अप्रैल की रात पुराराम ने भैरूसिंह को अपने घर बुलाकर शराब पिलाई और फिर अपने भाई लखमाराम (46) व साथी नरेंद्रदास (30) के साथ मिलकर सरिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
घर में 18 घंटे तक छिपाए रखा शव
भैरूसिंह की हत्या के बाद आरोपियों ने शव को घर में करीब 18 घंटे तक छिपाए रखा और 16 अप्रैल की रात उसे स्विफ्ट कार में लादकर शंखवाली रोड पर फेंक दिया. हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपियों ने शव के पास लाल रंग बिखेरा और टायरों के निशान बनाए. ताकि लगे कि बाइक से एक्सीडेंट हुआ और पास में ही उसकी बाइक को भी गिरा दिया.
कॉल डिटेल से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
जब पुलिस ने जांच की मोबाइल कॉल डिटेल्स से पता चला कि भैरूसिंह आखिरी बार पुराराम के साथ था. इसके बाद डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूली. आरोपी पुराराम (39) पुत्र हेमाराम, निवासी सामूजा हॉल, राजेंद्र नगर, आहोर लखमाराम (46) पुत्र हेमाराम (पुराराम का भाई) पहले भी चोरी के केसों में आरोपी हैं.
नरेंद्रदास उर्फ नीतू (30) पुत्र बजरंगदास निवासी वर्धमान कॉलोनी, आहोर इलेक्ट्रीशियन जिसने सरिया से वार किया. लखमाराम पर जालौर, पाली व सिरोही में पहले से चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है कि कहीं और लोग भी इस षड्यंत्र में शामिल तो नहीं.
इनपुट- भरत राजपुरोहित
यह भी पढे़ं- Video: गाय ने महिला को बाइक से उठाकर पटका, फिर घसीटते हुए ले गई बीच सड़क और लगी पैरों से कुचलने