Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता बुधवार (18 दिसंबर) को राजधानी जयपुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन और बैरिकेट्स लगाकर रोका है. वहीं कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर बीजेपी सरकार की निंदा की है. वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन पर कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता जवाहर सिंह बेढम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि भगवान इन्हें सदबुद्धि दे.
दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर हिंसा और जन विरोधी नीतियों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान, पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से राजभवन तक मार्च निकालने का आह्वान किया. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई. इस प्रदेशन में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. वहीं सभी नेता एक जुट होकर जनता को कांग्रेस की एकजुटता का संदेश दिया है.
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बेढम की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस के प्रदर्शन को नाटक बताया है और कहा राजस्थान में आज कांग्रेस के लोगों ने धरना प्रदर्शन का नाटक किया. उस नाटक में अपने नेताओं के खिलाफ छींटाकशी टीका टिप्पणी कार्यक्रम चला. लोग धरने पर हँस रहे हैं और उनकी बुद्धि कहां चली गई है. उनको सोचना चाहिए था राजस्थान में विकास हुआ है राजस्थान के प्रदेश के मुख्यमंत्री पानी की समस्या का समाधान कर रहे है पानी की समस्या का समाधान होते ही उनको नींद नहीं आ रही है.
बेढम ने कहा, राजस्थान विकास की गति पर बढ़ रहा है 35, लाख करोड़ के MOU हुए हैं देशी विदेशी निवेशक यहां आ रहे हैं. प्रदेश की आर्थिक समृद्धि होगी, युवाओं को रोज़गार मिलेगा ,बिजली मिलेगी, क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है. लेकिन इन लोगों को पता नहीं क्या सोचते हैं ये प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए.
कांग्रेसी अपने आपस की लड़ाई को सड़क पर लाए हैं इस पर दुनिया हंस रही है मैं ईश्वर से प्रार्थना करूँगा कि भगवान इनको सदबुद्धि दे.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, मंच पर जुटे गहलोत, पायलट, डोटासरा, जूली सहित सभी बड़े नेता
यह भी पढ़ेंः 'प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जूते पहने हैं', कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट ने क्यों कही ये बात