
Rajasthan News: राजस्थान के नागौर में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, गणपति स्थापना में जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी और बाद में उसके शव को 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया. ताकि किसी को पता न चल सके. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
27 अगस्त को घर से निकला युवक
पुलिस के मुताबिक, भावण्डा थाने में 29 अगस्त को महेंद्र जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश 27 अगस्त की रात 9 बजे गणपति स्थापना में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर वह वापस नहीं आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी.
हत्या कर जमीन में दबाई लाश
इस दौरान महेंद्र ने शक जाहिर किया कि उसे बाई मुकेश की सोहन राम व उसके परिवार वालों ने हत्या कर दी है. जिस पर पुलिस ने सोहनराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई. सोहनराम ने पुलिस पूछताछ में मुकेश की हत्या करके उसकी लाश को जमीन में दबा देने की बात स्वीकार की.
आरोपी की पत्नी थे प्रेम-प्रसंग
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक मुकेश का सोहनराम की पत्नि से प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण सोहनराम ने मुकेश की हत्या कर दी और उसके शव को 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया, ताकि किसी को उसके बारे में पता न सके.
आरोपी सोहनराम द्वारा बताई गई जगह पर जेसीबी से खुदाई कर शव को बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया. फिलहाल पुलिस ने सोहनराम को गिरफ्तार कर लिया और इस हत्याकांड में शामिल उसके अन्य सहयोगियों की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढे़ं-
बाड़मेर: हिरण का शिकार... शिकारियों ने युवक पर किया हमला; अस्पताल में इलाज के दौरान मौत