
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में एक परिवार पर उस समय दुखों पहाड़ टूट पड़ा, जब पिता की मौत के बाद उनकी अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करके लौट रहा बेटा सड़का हादसे का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई. हादसा अजमेर के किशनगढ़ के पास बांदरसिंदरी पुलिया पर हुआ. जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर द्वारा तूफान गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने के चलते हुआ है.
तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार, पाली जिले के शिवाजी नगर निवासी 45 वर्षीय रामलाल हरिद्वार में अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे थे. इसी दौरान अजमेर के किशनगढ़ के पास बांदरसिंदरी पुलिया पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने तूफान गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि तूफान गाड़ी में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे.
हादसे में रामलाल की मौके पर मौत
ट्रेलर की टक्कर से रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई. तूफान गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाने की 112 पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल किशनगढ़ पहुंचाया.
डॉक्टरों के अनुसार, दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया है. मृतक रामलाल ब्राह्मण के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उधर हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
ट्रेलर चालक की तलाश में पुलिस
पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बांदरसिंदरी पुलिया क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते हैं. उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में सख्त निगरानी और गति नियंत्रण के इंतजाम की मांग की है.
रिपोर्ट- सनी उमरिया, किशनगढ़
यह भी पढे़ं-
सांवलिया सेठ के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नाले में गिरी, मची चीख-पुकार
राजस्थान की जानलेवा बारिश, रिहाशी इलाके में गिरा मकान... मलबे में दबे तीन भाई-बहन
यह वीडियो भी देखें-