
Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. इसी बीच प्रदेश के डीग जिले के कामा विधानसभा क्षेत्र के गांव ऊंधन में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. भारी बारिश के कारण एक पुराना रिहायशी मकान अचानक ढह गया, जिसमें तीन भाई-बहन मलबे में दब गए. मकान के गिरने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार सुनाई देने लगी.
मलबे से निकाले गए बच्चे
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मेहनत कर मलबे में दबे तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. ग्रामीणों की तत्परता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया.
पीड़ित परिवार को भारी नुकसान
मकान के मालिक ताहिर खान ने बताया कि हादसे के वक्त वह गांव से बाहर किसी काम से गए थे. उनकी पत्नी घर के बाहर पशुओं को चारा डाल रही थी, जबकि तीनों बच्चे मकान के अंदर थे. अचानक तेज बारिश के बीच मकान भरभराकर गिर पड़ा. ताहिर ने बताया कि उनका पूरा सामान मलबे में दब गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है. डीग प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने और जर्जर मकानों में न रहें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं.
प्रशासन ने दिखाई सतर्कता
डीग में बारिश के कारण पहले भी कई मकान ढह चुके हैं, लेकिन सौभाग्य से अभी तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित ठिकानों पर रहने की सलाह दी है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- अजमेर नगर निगम पर NGT ने लगाया करीब 39 करोड़ का जुर्माना, 2 महीने का वक्त... वरना जुर्माने पर भी ब्याज