विज्ञापन

सांवलिया सेठ के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नाले में गिरी, मची चीख-पुकार

धरियावद के पिपलिया निवासी एक ही परिवार के 13 सदस्य सांवलियाजी (Sanwaliya ji) के दर्शन करने जा रहे थे. लेकिन थोड़ी ही दूर जाने के बाद वाकली पुलिया पर उनकी बोलेरो अनियंत्रित हो गई

सांवलिया सेठ के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नाले में गिरी, मची चीख-पुकार
पुलिया से नीचे गिरी बोलेरो को राहगीरों ने सीधा किया

राजस्थान के प्रतापगढ़ ज़िले में मंगलवार रात सांवलियाजी के दर्शन कर रहे एक परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया. परिवार के 13 श्रद्धालु बोलेरो में सवार होकर सांवलियाजी जा रहे थे. लेकिन उनका बोलेरो एक पुलिया पर अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस पुलिया पर हादसा हुआ वहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

हादसा मंगलवार, 2 सितंबर की रात हुआ. धरियावद के पिपलिया निवासी एक ही परिवार के 13 सदस्य सांवलियाजी दर्शन करने जा रहे थे. लेकिन थोड़ी ही दूर जाने के बाद वाकली पुलिया पर उनकी बोलेरो अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे गिरकर पलट गई. पुलिया के नीचे बरसाती नाले का पानी बह रहा था. उस वक्त वहां लगभग 2 फीट पानी था.

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
Photo Credit: NDTV

चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ हादसा 

हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. वहां मौजूद स्थानीय लोग और राहगीर भागकर पहुंचे और बोलेरो को सीधा किया. इसके बाद सभी घायलों को निजी वाहनों से धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बोलेरो चालक मांगीलाल मीणा को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया. 

हादसे की सूचना मिलने पर धरियावद एसडीएम सत्यनारायण विश्नोई, डीएसपी नानालाल सालवी, पूर्व विधायक नगराज मीणा, थानाधिकारी कमलचंद मीणा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. हादसे में घायल एक युवक ने बताया कि वाकली पुलिया पर विकट मोड़ के कारण सामने से अचानक एक वाहन तेज गति से आ गया जिससे बोलेरो चालक नियंत्रण खो बैठा. 

वाकली पुलिया पर पहले भी हुए हादसे 

दरअसल धरियावद से उदयपुर मार्ग पर, धरियावद से लगभग 10 किमी की दूरी पर वाकली पुलिया है. सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में मौजूद इस पुलिया को सबसे अंधा मोड़ माना जाता है, हर वर्ष इस पुलिया कोई ना कोई ऐसा हादसा होता ही है जिसमें जनहानि होती है. इस पुलिया पर सुरक्षा के लिए कोई दीवार नहीं है. स्थानीय लोगों ने वाकली पुलिया के किनारे दोनों ओर ऊंची दीवार की मांग की है ताकि आनेवाले दिनों में ऐसे हादसे ना हों.

ये भी पढ़ें-: khatushyamji: खाटूश्यामजी के दर्शन पर लगेगा ग्रहण! 6 सितंबर से दो दिन बाद खुलेंगे पट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close