राजस्थान में चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ मंदिर अपने भंडार में आने वाले रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावे के लिए काफी मशहूर है. श्रीसांवलिया सेठ मंदिर का दानपात्र हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दीपावली, नवरात्र, नए साल जैसे खास मौके पर चित्तौड़गढ़ के श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु व भक्त देशभर से आते हैं. श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में बढ़ते श्रद्धालओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.
करीब 10 लाख श्रद्धालु के आने की उम्मीद
श्रीसांवलिया सेठ मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस बार नए साल पर 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं. मंदिर प्रशासन ने आगामी 2 जनवरी तक सांवलिया सेठ मंदिर में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस दौरान मंदिर में किसी भी तरह के वीवीआईपी दर्शन नहीं हो सकेंगे.
1 किमी पहले गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा
श्रद्धालुओं की एंट्री मीरा चौक से जिक जेट गेट के जरिए होगी. मंदिर से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर पहले ही वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. भीड़ प्रबंधन के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएंगी. बता दें कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को सुबह मंगला आरती से पहले आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी.
बढ़ती भीड़ तो देखते मंदिर प्रबंधन का फैसला
मंदिर को विभिन्न फूलों से सजाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को भव्य दृश्य देखने को मिलेगा. मंदिर प्रशासन ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
यह भी पढे़ं-
'घूमर' के नाम अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड, चित्तौडगढ़ में एक साथ थिरके 15 हजार महिलाओं के कदम
राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर भंडार में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, आज तक कभी नहीं आया इतना दान