विज्ञापन

राजस्थान में एक और पति की हत्या का मामला, पहले बांधे हाथ-पैर... फिर लगा दिया गले में फंदा

झालावाड़ में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पर पति की हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

राजस्थान में एक और पति की हत्या का मामला, पहले बांधे हाथ-पैर... फिर लगा दिया गले में फंदा
पति की हत्या

Jhalawar Husband Murder: राजस्थान में हाल ही में खैरथल तिजारा जिले में नीले ड्रम में पति की लाश मिलने का मामला सामने आया था. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारकर उसे ड्रम में डाल दिया था. दूसरा मामला भी खैरथल-तिजारा से आया था, जिसमें पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर फरार हो गई थी. वहीं अब तीसरा मामला झालावाड़ जिले से आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर फरार हो गई. बताया जाता है कि उसकी शादी 4 महीने पहले ही हुई थी. उसका रिश्ता मध्य प्रदेश में हुआ था.

सोने के बाद हाथ-पैर बांध कर की हत्या

झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी मेवतियान में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पर पति की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पहले अपनी पति को किसी तरह की नशीली पदार्थ पिलाया, जिससे वह पलंग पर सो रहा था. इस दौरान हाथ-पैर बांध कर उसके गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी.

जावर थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि पुलिस को कोलू खेड़ी मेवातियान निवासी हरकचंद लौधा (32 साल) की मृत्यु की सूचना मिली थी. सूचना के बाद जब पुलिस हरकचंद के घर पहुंची तो देखा कि हरकचंद पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे और गले में फांसी का फंदा लगाया गया था. वहीं जब पुलिस पहुंची तो हकचंद के पास के कमरे में पत्नी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. वहीं पुलिस ने हरकचंद तो अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बाद में पुलिस को मृतक के भाई ने बताया कि हरकचंद को उसकी पत्नी रेखा बाई द्वारा मौत के घाट उतारा गया है. मृतक के भाई ने बताया कि रेखा बाई हराकचंद के साथ रहना नहीं चाहती थी और दो-तीन माह पहले भी उसने भाग जाने की कोशिश की थी. हरकचंद ने चार महीने पहले ही शादी किया था.

पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए रेखा बाई को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

हत्या में कई गुत्थियां अब सामने आ सकती है

हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी खुलासा नहीं किया है. वहीं पत्नी रेखा बाई की ओर से पुलिस में क्या बयान दर्ज कराया गया है. इस बारे में पुलिस ने जानकारी नहीं दी है. इस हत्या में कई गुत्थियां अब सामने आ सकती है. जिसपर पुलिस जांच के बाद खुलासा हो सकता है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close