विज्ञापन

भूत प्रेत भगाने के नाम पर बंगाली बाबा ने ठगे 10 लाख रुपये, मध्य प्रदेश के बालाजी मंदिर से पुलिस दबोचा

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मेहाड़ा पुलिस ने बंगाली बाबा बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.  आरोपी ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर परिवार से 10 लाख रुपये ऐंठे. 

भूत प्रेत भगाने के नाम पर बंगाली बाबा ने ठगे 10 लाख रुपये, मध्य प्रदेश के बालाजी मंदिर से पुलिस दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मेहाड़ा पुलिस ने एक चालाक ठग को गिरफ्तार कर लोगों को बड़ी राहत दी है. यह आरोपी खुद को बंगाल का जादू-टोना जानने वाला बाबा बताकर भूत-प्रेत के डर से परिवारों को लूटता था. पुलिस की सख्त कार्रवाई से अब ऐसे फर्जी तांत्रिकों पर लगाम लग सकती है.

ठगी की शुरुआत, बर्तन बेचने का बहाना

सिहोड़ गांव के रहने वाले राजेश सोनी ने 28 अक्टूबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बर्तन बेचने के बहाने उनके घर आया. घर में बड़े भाई नरहरी को देखते ही उसने कहा कि उन पर भूत-प्रेत का साया है.

फिर उसने दावा किया कि बंगाल के एक महाराज से इलाज कराकर उसकी पत्नी ठीक हो गई थी. इसी बहाने आरोपी शिवकांत शर्मा खुद को बंगाली तांत्रिक बताकर उनके घर पहुंच गया.

डर का खेल, अनुष्ठान के नाम पर लूट

शिवकांत ने परिवार को डराया कि पूरे घर पर बुरी तांत्रिक शक्तियां हावी हैं. इन्हें दूर करने के लिए विशेष पूजा-अनुष्ठान जरूरी है. वह तंत्र-मंत्र की बातें करके सबको सम्मोहित कर लेता. डर के मारे परिवार और रिश्तेदारों ने उसे कुल 10 लाख 10 हजार 840 रुपये दे दिए. आरोपी हरियाणा का रहने वाला निकला लेकिन बंगाली बाबा बनकर लोगों को ठगता रहा.

पुलिस की मुहिम, कई राज्यों में छापेमारी

शिकायत मिलते ही मेहाड़ा पुलिस ने विशेष टीम बनाई. आरोपी की लोकेशन ट्रैक करके निजामपुर नांगल चौधरी पावटा शाहपुरा कोटपूतली दौसा लालसोट सवाई माधोपुर शिवपुरी जैसी कई जगहों पर छापे मारे गए. आखिरकार मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में पिपराही गांव के बालाजी मंदिर से उसे पकड़ा गया. पुलिस अब ठगी के पैसे वापस लाने के लिए पूछताछ कर रही है. साथ ही यह जांच हो रही है कि क्या इसमें कोई और लोग शामिल थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: विधायक निधि में एक और भ्रष्टाचार का मामला! 10500 रुपये की खरीदी 1 दरी, 50 लाख का बनाया बजट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close