विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2025

Rajasthan: 4 थानों की फोर्स के प्रोटेक्शन में दलित दूल्हे की निकली बारात, घोड़ी पर नहीं बैठने की दी थी धमकी

Jhunjhunu: तीन दिन पहले गांव के स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने दूल्हे व उसके परिवार को घोड़ी पर बैठकर बिंदौरी नहीं निकालने के लिए धमकाया था.

Rajasthan: 4 थानों की फोर्स के प्रोटेक्शन में दलित दूल्हे की निकली बारात, घोड़ी पर नहीं बैठने की दी थी धमकी

Dalit groom's wedding procession under police protection: झुंझुनूं में पुलिस पहरे में दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई. इस दौरान चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा. हाल ही में सवर्ण समाज के कुछ युवकों ने दूल्हे और उसके परिवार को धमकी दी थी. यह मामला मेहाड़ा थाना इलाके की रामपुरा ग्राम पंचायत का है. पंचायत के गोविंदासपुरा गांव में दलित दूल्हे की बिंदौरी से पहले ही विरोध हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने धमकाने वाले युवकों को पाबंद भी किया. 

विरोध की आशंका के चलते भेजी टीम

हालांकि फिर विरोध की आशंका के चलते टीम भी भेजी गई. कई इलाकों से निकली इस बारात के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे. इस दौरान चार थानों समेत क्यूआरटी टीम के 60 से अधिक जवान तैनात रहे. 

दूल्हे के परिजनों ने एसपी को दी शिकायत 

जानकारी के अनुसार गोविंददासपुरा गांव के मेघवाल समाज के दूल्हे की शनिवार शाम को बारात रवाना हुई. बारात रवाना होने से पहले गांव में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली गई थी. तीन दिन पहले गांव के स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने दूल्हे व उसके परिवार को घोड़ी पर बैठकर बिंदौरी नहीं निकालने के लिए धमकाया था. इस धमकी के बाद दूल्हे के परिजनों ने एसपी को शिकायत की थी. तब दो दिन पहले पुलिस समझाइश के लिए गांव में गई थी. लोगों ने विरोध किया था.

कई लोगों को किया था पाबंद

उस दौरान पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पाबंद कर दिया था. बावजूद इसके संभावित विरोध को देखते हुए बिंदौरी के लिए मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर व बबाई थाने के जवानों सहित पुलिस लाइन से क्यूआरटी टीम को तैनात किया गया. बिंदौरी निकलने के बाद बारात नारनौल के शोभापुर के लिए रवाना हुई.

यह भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी का बड़ा एक्शन, PWD इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close