Gangster Lawrence Bishnoi Gang: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने की एक और घटना सामने आई है. ताजा मामला झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ से सामने आई. जहां ज्वेलर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी दी गई है. व्यापारी को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेज कर रंगदारी की मांग की गई है. ज्वेलर से तीन दिन में पांच लाख रुपये की मांग की गई है. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है. मामले में पीड़ित कारोबारी ने पुलिस में रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे के ज्वेलर को मिली धमकी
मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे के एक ज्वेलर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है. व्यापारी को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजकर पांच लाख रुपए मांगे गए हैं. मुकुंदगढ़ मंडी में लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम के मालिक रविन्द्र सिंह ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
तीन दिन में 5 लाख जमा कराओ नहीं तो गोली मार देंगे
रिपोर्ट में बताया कि 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे उसके पास व्हाट्सएप कॉल आया. फोन उठाने पर कॉल करने वाले ने कहा कि ‘मैसेज पढ़ा नहीं जाता क्या...' इतना कह कर उसने फोन रख दिया. इस पर मैसेज पढ़ा तो उसमें लिखा था कि ‘तीन दिन में 5 लाख रुपए जमा करवाओ, वरना व्यापार आगे नहीं चलाने देंगे...गोली मार देंगे.'
सुमित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं...
मैसेज में एसबीआई बैंक का खाता नंबर भी लिखा हुआ था. व्यापारी ने वापस कॉल लगाया तो सामने से 007 लिखा हुआ मैसेज आया. इसके बाद दिनांक 11 दिसंबर को दोपहर में फिर व्हाट्सएप कॉल आया. इस बार हाल-चाल व व्यापार के बारे पूछने के बाद कहा कि ‘मैं सुमित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं.'
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
उसके बाद शाम को 5 बजकर 53 मिनट पर फिर से व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी गई कि बात पर गौर किया या नहीं... कॉलर ने धमकी दी कि कल शाम तक 5 लाख रुपए देने हैं. रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि इससे पहले हाल ही में डीडवाना में ज्वेलर से धमकी की मांग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले को देखने उमड़ी भीड़, कोर्ट के बाहर लगा लोगों का तांता