विज्ञापन

झुंझुनूं को मिली आयुर्वेद की अनमोल सौगात, 150 बेड का आधुनिक अस्पताल शुरू 

राजस्थान के झुंझुनूं में एक बड़ी सौगात मिली है. जहां डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की पांचवीं बरसी पर 150 बेड का डॉ. एसडी चोपदार आयुष हॉस्पिटल और आयुर्वेद पार्क शुरू हुआ. 

झुंझुनूं को मिली आयुर्वेद की अनमोल सौगात, 150 बेड का आधुनिक अस्पताल शुरू 
झुंझुनूं में एक नया आयुर्वेदिक अस्पताल शुरू हुआ है.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में मशहूर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की पांचवीं बरसी पर उनके परिवार ने शहर को एक शानदार तोहफा दिया है. वारिसपुरा रोड पर 150 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस डॉ. एसडी चोपदार आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शुरू किया गया. इसके साथ ही आयुर्वेद पार्क की स्थापना भी की गई. इस अस्पताल का उद्घाटन चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज और कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीं एजाज नबी की मौजूदगी में हुआ.

संतों और मशहूर हस्तियों ने बढ़ाया मान

उद्घाटन समारोह में डॉ. चोपदार के बेटे और राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार, बॉलीवुड स्टार सलीम दीवान और आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी मौजूद रहे. एमडी चोपदार और सलीम दीवान ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि आयुर्वेद हर घर तक पहुंचे. यह अस्पताल न केवल बीमारियों का इलाज करेगा बल्कि स्वस्थ जीवन जीने में भी मदद करेगा. 

2028 तक शेखावाटी का सबसे बड़ा अस्पताल

चूरू रोड पर 300 बेड के विशाल अस्पताल का निर्माण चल रहा है, जो 2028 तक शुरू होगा. यह शेखावाटी का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. एमडी चोपदार ने बताया कि यह अस्पताल उनके पिता की याद में बनाया जा रहा है, ताकि उनकी आयुर्वेद के प्रति दी गई सीख को आगे बढ़ाया जा सके.

युवाओं के लिए नई राह: आयुर्वेद कॉलेज शुरू

इसके साथ ही झुंझुनूं में आयुर्वेद की पढ़ाई के लिए दो नए कॉलेज शुरू किए गए हैं. सीकर रोड और गुढ़ा रोड पर बने इन कॉलेजों में डीएएनएंडपी डिप्लोमा, बीएनवाईसी डिग्री, बीएससी नर्सिंग और आयुर्वेद जीएनएम जैसे कोर्स शुरू होंगे. इन कोर्सों को अनुभवी प्रोफेसर पढ़ाएंगे, ताकि युवाओं को बेहतर शिक्षा मिले. 

आयुर्वेद से जन-जन को जोड़ने की पहल

डॉ. जितेंद्र स्वामी ने कहा कि यह अस्पताल आयुर्वेद को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को आधुनिक इलाज की सुविधा देगा. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और इस पहल की सराहना की. यह अस्पताल और कॉलेज आयुर्वेद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करते हैं.

यह भी पढ़ें- यूनुस खान को पुलिस थाने का करना था उद्घाटन, विधायक के पहुंचने से पहले काट दिया फीता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close