
Rajasthan News: डीडवाना में निर्दलीय विधायक यूनुस खान के साथ शनिवार को अजीब वाकया हुआ है. डीडवाना जिला मुख्यालय पर उन्हें आज साइबर पुलिस थाने का उद्घाटन करना था, लेकिन जब तक वह वहां पर पहुंचे. इससे पहले साइबर पुलिस थाने का उद्घाटन हो गया. अब विधायक यूनुस खान ने कहा कि मुझे फीता काटने का कोई शौक नहीं है. मैं यहां पर जनता की वजह से खड़ा हूं और आप जनता का अपमान कर रहे हैं. लोकतंत्र की दुहाई देने वालों को सोचना चाहिए.
12:15 बजे का था कार्यक्रम
दरअसल, साइबर पुलिस थाने का उद्घाटन कार्यक्रम का समय आज दिन में 12:15 बजे का तय किया गया था. भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत व एसपी ऋचा तोमर निर्धारित समय से कुछ देर पहले ही कार्यक्रम में पहुंच गए और विधायक यूनुस खान का इंतजार किए बिना ही 12.08 बजे एक बच्ची इशिता के हाथों पुलिस थाने का फीता कटवाकर उद्घाटन करवा दिया.
बिना कुछ बोले चुपचाप बैठे यूनुस खान
जब कुछ देर बाद 12:15 बजे विधायक यूनुस खान भी कार्यक्रम में पहुंचे तो वह बिना की किसी नाराजगी जाहिर किए सीधे जाकर कुर्सी पर बैठ गए. बाद में जब जब पत्रकारों ने उनसे उपेक्षा पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि फीते काटने का मुझे कोई शौक नहीं है. उनका काम डीडवाना के लिए सतत विकास करवाना है.
जिन लोगों को फीते काटने का शौक है, वे शौक से फीते काट सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां जनता के जनादेश के कारण खड़ा हूं और आप जनादेश के अपमान की बात कर रहे हैं, लेकिन यह उन लोगों को सोचना है जो लोकतंत्र की दुहाई देकर उसी का अपमान कर रहे हैं.
'सभी जन प्रतिनिधि को बुलाना चाहिए'
यूनुस खान ने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री और नावां विधायक विजय सिंह चौधरी और जिले के बाकी विधायक भी होते तो अच्छा होता, क्योंकि यह साइबर पुलिस थाना डीडवाना, लाडनूं, नावां, मकराना व परबतसर सभी विधानसभाओं के लिए है. ऐसे में सभी जन प्रतिनिधियों को बुलाना चाहिए था.
यह भी पढे़ं-
डीडवाना में तेज धमाके के साथ ढह गया कुआं, आसपास के लोग घर छोड़ भागे - देखिए