
Rajasthan News: उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री केपी मलिक (Krishan Pal Malik) ने राजस्थान के माउंट आबू (Mount Abu) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इसे 'धरती पर स्वर्ग' बताया और कहा कि यहां की हवा, प्रकृति और शांति दिल को छू लेने वाली है. मलिक ने यह बात शनिवार को माउंट आबू के दौरे के दौरान कही, जहां वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय (Brahma Kumaris Headquarters) में गए थे.
यूपी के लोगों से माउंट आबू आने की अपील
माउंट आबू की सुंदरता और शांति से प्रभावित होकर मलिक ने कहा, 'यहां आने के बाद स्वर्ग महसूस होता है.' उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के लोगों के व्यवहार और शांतिपूर्ण वातावरण की भी सराहना की. मंत्री ने कहा कि इसी वजह से दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. उन्होंने शुद्ध हवा और पानी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना काल में यहां के पर्यावरण ने कई लोगों की जान बचाई. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों से भी अपील की कि वे माउंट आबू जरूर आएं और इस प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करें.
'सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तम प्रदेश बना यूपी'
माउंट आबू की तारीफों के बाद, केपी मलिक ने उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश को 'बीमारू प्रदेश' कहा जाता था. लेकिन जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली है, तब से प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा और उत्तम प्रदेश बन गया है. उन्होंने योगी के कुशल नेतृत्व में हो रहे चौतरफा विकास की सराहना की. मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पूरे भारत में वृक्षारोपण के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है, जहां लाखों पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने राजस्थान के लोगों और प्रकृति प्रेमियों से भी इन पौधों का संरक्षण करने की अपील की.
अपने दौरे के दौरान, केपी मलिक ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी से भी मुलाकात की. उन्होंने दीदी से ईश्वरीय आशीर्वाद लिया और राजनीति में अध्यात्म की भूमिका पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें:- बारिश ने बनाया माउंट आबू को जन्नत, दिन में छाया घना कोहरा, पर्यटकों के चेहरे खिले
यह VIDEO भी देखें