विज्ञापन

Rajasthan Rain: बारिश ने बनाया माउंट आबू को जन्नत, दिन में छाया घना कोहरा, पर्यटकों के चेहरे खिले

Rajasthan News: माउंट आबू में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मौसम को बेहद खुशनुमा बना दिया है. अब तक 1900 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. सफेद चादर ने पहाड़ों को ढक लिया है. जिससे दिन में घना कोहरा छा गया है.

Rajasthan Rain: बारिश ने बनाया माउंट आबू को जन्नत, दिन में छाया घना कोहरा, पर्यटकों के चेहरे खिले
दिन में छाया घना कोहरा

Mount Abu Rain: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू ( Mount Abu) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Rain) ने मौसम को बेहद खुशनुमा बना दिया है. जहां एक ओर राज्य के कई हिस्सों में बारिश से हालात बदतर हो गए हैं, वहीं माउंट आबू में प्रकृति का मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

बारिश से हुआ नया रिकॉर्ड

सोमवार को हुई 3 इंच की बारिश को मिलाकर, माउंट आबू में अब तक 1900 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. यह आंकड़ा माउंट आबू के औसत वर्षा रिकॉर्ड (1765 मिलीमीटर) को पार करने के बेहद करीब है, और जल्द ही नया रिकॉर्ड बनने की पूरी संभावना है.

पर्यटकों के लिए जन्नत

लगातार हो रही बारिश के कारण यहां का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. बादलों की सफेद चादर ने पहाड़ों को ढक लिया है, जो नीचे उतरकर सड़कों तक आ गए हैं. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं. हरियाली से भरे झरने, लबालब भरी नक्की झील, और लोअर कोदरा बांध का उफान पर होना, ये सभी दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.

दिन में छाया घना कोहरा

माउंट आबू में बारिश से चारों ओर हरियाली और ताजगी फैल गई है. दिन में भी बादलों के कारण अंधेरा छा जाता है, जिससे यहां का माहौल और भी मनमोहक हो गया है. पर्यटक इस खुशनुमा मौसम का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और प्रकृति की सुंदरता को अपनी आंखों में कैद कर रहे हैं.

कोहरे की आगोश में छुपा माउंट आबू

कोहरे की आगोश में छुपा माउंट आबू
Photo Credit: NDTV

पर्यटकों के लिए बना जन्नत

लगातार हो रही बारिश के कारण यहां का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. बादलों की सफेद चादर ने पहाड़ों को ढक लिया है, जो नीचे उतरकर सड़कों तक आ गए हैं. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं. हरियाली से भरे झरने, लबालब भरी नक्की झील, और लोअर कोदरा बांध का उफान पर होना, ये सभी दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: टोंक में दो समुदायों के बीच चाकूबाजी से तनाव, पुलिस को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close