![Rajasthan: जोधपुर AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने ली तलाशी, जांच जारी Rajasthan: जोधपुर AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने ली तलाशी, जांच जारी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/bgijvn1g_jodhpur-aiims-bomb-threat_625x300_13_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े 'महानगर' में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Jodhpur) को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई. डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली गई. पुलिस के इस एक्शन से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया, और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली और एम्स डायरेक्टर के पास आए धमकी वाले ई-मेल की जांच गुरुवार सुबह से शुरू करा दी गई. साइबर सेल की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ईमेल किसने भेजा और क्यों भेजा? साथ ही इस वक्त उसकी क्या लॉकेशन है?
AIIMS के गेट पर आज कड़ी सुरक्षा
एक दिन पहले हुए इस घटनाक्रम के बारे में एम्स प्रशासन और पुलिस ने मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी, ताकि सर्च अभियान के दौरान किसी तरह का पैनिक क्रिएट ना हो सके. अगले दिन सुबह एम्स गेट पर बढ़ाई गई सुरक्षा देखकर पूछताछ हुई तो इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ. फिलहाल जोधपुर पुलिस के कई जवान एम्स अस्पताल के गेट पर तैनात हैं और हालातों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. अभी तक इस तरह के फर्जी ईमेल फ्लाइट, एयरपोर्ट या स्कूल को उड़ाने के मिल रहे थे. लेकिन इस बार अस्पताल को उड़ाने की धमकी से जोधपुर में हड़कंप मच गया है.
'पहली नजर में ही फेक लग रहा था ईमेल'
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि एम्स डायरेक्टर को मिला ईमेल प्रथम दृश्य में फेक लग रहा था. लेकिन इस तरह के मामले में बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार एवं ससुराल में पूरी तरह से तलाशी की गई और सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई. वहीं आईपी एड्रेस के माध्यम से ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही फर्जी मेल भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- 'समरवाता गांव में पुलिस ने घरों को जलाया' सचिन पायलट बोले- सरकार नहीं चाहती जांच हो और सच्चाई सामने आए