)
Rajasthan News: रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. अगर आप जोधपुर से जयपुर और भोपाल की तरफ यात्रा कर रहे हैं तो इन दिनों ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा. दरअसल गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेल मार्ग पर रेल दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस सोमवार से आवागमन में 18 फेरे रद्द किये गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के तहत प्री नॉन व नॉन इंटर लॉकिंग कार्य व फुलेरा जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है, जिसके कारण ट्रेन 14813/14 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तथा भोपाल से 10 से 28 दिसंबर तक 18-18 फेरे निरस्त रहेगी.
उन्होंने बताया कि ट्रेन जोधपुर, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुर, वनस्थली निवाई, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, अटरू, गुना, बीना, विदिशा के रास्ते भोपाल जाती है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लेने से जोधपुर जयपुर मार्ग पर 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन 11 से 28 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा और इस अवधि के दौरान जोधपुर और बीकानेर से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेन हैं जो पूर्ण रूप से कैंसिल रहेगी. जबकि चार जोड़ी ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि डेगाना फुलेरा रेलखंड व फुलेरा गोविंद जी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच में रेल दोहरीकरण के तहत प्री नॉन व नॉन इंटर लॉकिंग के चलते यह निर्णय लिया गया है. इस दौरान जैसलमेर जम्मू तवी जैसलमेर एक्सप्रेस आवागमन में 20 से 30 दिसंबर तक तथा बिलासपुर भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस को 14 से 26 दिसंबर तक वाया मारवाड़ जंक्शन से संचालित किया जाएगा.