विज्ञापन
Story ProgressBack

Jodhpur: अपने ही महापौर पर बरसे BJP विधायक, बोले- 'झूठा बजट पेश करके किसको दिखाना चाहते हैं'

बुधवार को जोधपुर नगर निगम का बजट पेश किया था. इस दौरान जोधपुर के शहर सूरसागर विधायक बजट बैठक में अपनी हुई महापौर पर जमकर बरसे. विधायकों ने निगम में भ्रष्टाचार का आरोप तक लगा दिया.

Read Time: 4 min
Jodhpur: अपने ही महापौर पर बरसे BJP विधायक, बोले- 'झूठा बजट पेश करके किसको दिखाना चाहते हैं'
भाजपा विधायकों ने अपने ही नगर निगम के बजट पर सवाल उठाये

Rajasthan News: जोधपुर दक्षिण नगर निगम द्वारा बुधवार को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया गया. महापौर वनिता सेठ ने 872.41 करोड़ बजट पेश किया. इस दौरान सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और शहर विधायक अतुल भंसाली भी बजट बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान विधायक अतुल भंसाली और देवेंद्र जोशी ने सदन में अधिकारियों की क्लास ले ली. वहीं महापौर समेत मौजूद पार्षदों की भी खिंचाई कर डाली.

200 करोड़ की आय तो बजट 795 करोड़ का कैसे?

विधायक अतुल भंसाली ने अपना संबोधन शुरू करते हुए सबसे पहले अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'बजट बनाते समय अधिकारी यह भी ध्यान नहीं रखते की जो आंकड़े पेश किए गए वो करोड़ में हैं? लाख में हैं? मीटर में हैं? या लीटर में हैं? जब निगम की आय 200 करोड़ है तो 795 करोड़ का बजट बनाकर हमें किसे दिखाना है? ऐसा करने से बचना चाहिए. बजट हवा हवाई नहीं, बल्कि धरातल का होना चाहिए. जो हम काम कर सकते हैं, वही बजट में पेश करना चाहिए. इस तरह के बजट पेश करने के बाद जनता में विश्वास खत्म होता है.'

'ऐसा क्या जादू होगा कि 700 करोड़ आ जायेंगे'

भंसाली ने महापौर से कहा, 'जो काम कर सकें वही बजट में लिए जाएं. थोथी घोषणाएं नहीं की जानी चाहिए. यह बजट झूठ है. आय और व्यव का जो लक्ष्य है वह झूठा है. आय का एक चौथाई हिस्सा भी हम खर्च नहीं कर पाए. फिर ऐसा क्या जादू होगा कि बजट में 700 करोड़ रुपये आ जायेंगे. हमेशा 500 करोड़ का बजट के करीब देते हैं और खर्च के टाइम पैसा नहीं होता. किसको दिखाने के लिए हम झूठा बजट पेश कर रहे हैं? मैंने कंपनी लॉ पढ़ा है और मुझे हिसाब के बारे में जानकारी है.'

'अतिक्रमण के 5000 नोटिस पर कार्रवाई 0 है'

इस मौके पर सूरसागर से बीजेपी विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा, 'अतिक्रमण के 5000 नोटिस जा चुके हैं और कार्रवाई शून्य है. जोधपुर शहर में अतिक्रमण की भरमार है. अधिकारियों के साथ नेताओं के अच्छे व्यवहार होने चाहिए. लेकिन उन पर अंकुश कसना भी हमारा काम है. राज्य सरकार ने पट्टा आवंटन प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई है और जो नियमों को पूरा करते हैं. ऐसे आवेदक को पट्टा दिया जाना चाहिए.'

महापौर बोलीं- 'दोनों विधायक बड़े भाई'

दोनों विधायकों द्वारा बजट पर उठाए गए सवाल के जवाब में महापौर वनिता सेठ ने कहा कि विधायक जी हमारे बड़े भाई है. उन्होंने जो सुझाव दिया है उस पर अगली बार अमल किया जाएगा. देवेंद्र जोशी ने पार्षद द्वारा ठेकेदारों के बिल पार्षद की सहमति के बिना पास कराए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि हम कोई जागीरदार नहीं है. हम जनता के सेवक हैं, यदि कोई काम करता है तो उसके बिल पास किये जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पहली बार डिप्टी सीएम पेश करेंगी राजस्थान का बजट, बदलेगी 20 साल पुरानी परंपरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close