
Rajasthan Budget Today: आज राजस्थान की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Govt's First Vote On Account) अपना पहला बजट पेश करेगी. हालांकि यह पूर्ण बजट नहीं है, यह लेखानुदान है. वित्त मंत्री दिया कुमारी आज सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा में लेखानुदान बजट पेश करेंगी. 20 साल पहले वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने वित्त मंत्री रहते हुए बजट पेश किया था. 20 साल में ऐसा पहली बार है जब वित्त मंत्रालय का पोर्टफोलियो मुख्यमंत्री के पास नहीं है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने 2-2 बार वित्त मंत्रालय अपने पास रखे हैं.
इससे पहले 2003 में तत्कालीन गहलोत सरकार में वित्त मंत्रालय प्रद्युम्न सिंह के पास था. लेकिन उसके बाद अशोक गहलोत और वसुंधरा बारी-बारी से मुख्यमंत्री बने और उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर सालाना बजट पेश किए. लेकिन इस बार दिया कुमारी राज्य का बजट पेश करेंगी. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास 6 हैं. इनमें, वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला-साहित्य-संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग और बाल अधिकारिता विभाग शामिल हैं.
हालांकि यह सिर्फ लेखानुदान है लेकिन सरकार इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रख कर प्रावधान कर सकती है. ख़ास तौर पर किसानों को बिजली में सब्सिडी, OPS, MSP, घरेलू बिजली पर सब्सिडी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जैसे मुद्दों पर सरकार अपनी मंशा जाहिर कर सकती है.
यह भी पढ़ें- LIVE: भजनलाल सरकार का पहला बजट आज, पेट्रोल-डीजल सस्ता करने के साथ ये बड़े ऐलान संभव