विज्ञापन

दुबई की तर्ज पर जोधपुर में बनेगा आईटी टेक्‍नो स‍िटी, 60 हजार करोड़ का MoU हुआ

यह परियोजना जोधपुर में दुबई की तर्ज पर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी सिटी के रूप में विकसित की जाएगी, जिसे 5 सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दुबई की तर्ज पर जोधपुर में बनेगा आईटी टेक्‍नो स‍िटी, 60 हजार करोड़ का MoU हुआ
सुखदेव जांगिड़ ने राजस्थान सरकार के साथ 60 हजार करोड़ रुपये के मेगा इन्वेस्टमेंट एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमंत्री के सामने एक आईटी आधारित टेक्नो सिटी परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया.

राजस्थान के प्रवासी उद्यमी और लंदन स्थित अंतरराष्ट्रीय आईटी विजनरी सुखदेव जांगिड़ ने प्रवासी राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य के औद्योगिक और तकनीकी भविष्य को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया है. उन्होंने राजस्थान सरकार के साथ 60 हजार करोड़ रुपये के मेगा इन्वेस्टमेंट एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमंत्री के सामने एक आईटी आधारित टेक्नो सिटी परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया.

मुख्यमंत्री ने की सराहना

जांगिड़ ने कहा कि जब यह प्रस्ताव उन्होंने रखा तो सीएम ने जांगिड़ के इस दूरदर्शी प्रस्ताव की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह निवेश ना केवल राजस्थान के आईटी सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि युवाओं के लिए वैश्विक स्तर के रोजगार अवसर, उद्यमिता विस्तार और तकनीकी नवाचार के नए द्वार खोलेगा.

उद्यमी बनने तक का सफर

सुखदेव जांगिड का जीवन संघर्ष, परिश्रम और संकल्प की मिसाल है. वे एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं, उनके पिता पहले कृषि कार्य से जुड़े थे. तीन भाइयों में वे सबसे छोटे हैं, जबकि उनके बड़े भाई का वर्ष 2012 में निधन हो गया. प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल, ग्राम अरणाय (सांचौर) में हुई, उच्च शिक्षा 1997 में जोधपुर में हुई. उन्होंने एमबीए 2006, लंदन यूनिवर्सिटी (यूके) में की.

2007-08 में लंदन में किया काम 

2007-08 में लंदन की एमएनसी कंपनी में काम किया. इसके बाद उद्यमिता की शुरुआत उन्होंने 2009 में लंदन में कैप्सिटेक कंपनी की स्थापना की. उनकी कंपनी के भारत में बैंक ऑफिस स्थित है. वर्तमान में वे 7 देशों लंदन (यूके), अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, दुबई सहित अन्य देशों में 29 कंपनियां संचालित कर रहे हैं.

प्रवासियों के लिए बड़ा सपना

जांगिड़ का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल निवेश नहीं, बल्कि राजस्थान के युवाओं को स्थानीय स्तर पर वैश्विक अवसर देना. मारवाड़ की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है. विदेशों में कार्यरत भारतीयों को वापस देश में अवसर उपलब्ध कराना है. उनकी इस टेक्नो सिटी परियोजना के पूरा होने पर जोधपुर का स्काईलाइन दुबई की तरह आधुनिक आईटी इमारतों से सुसज्जित दिखाई देगा.

रोजगार और विकास का नया अध्याय

इस मेगा निवेश से राजस्थान में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा. इसके अलावा आईटी और स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार होगा. वैश्विक निवेश प्रवाह और नवाचार आधारित विकास को अभूतपूर्व गति मिलने की उम्मीद है. सुखदेव जांगिड़ ने यह सिद्ध कर दिया है कि दृढ़ संकल्प, वैश्विक अनुभव और मातृभूमि के प्रति समर्पण से कोई भी प्रवासी राजस्थानी राज्य के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभा सकता है. राजस्थान का आईटी भविष्य अब पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: करौली में पोषाहार खाने से 5 बच्चे बीमार, सभी अस्‍पताल में भर्ती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close