विज्ञापन

जोधपुर में वकील चंदन सिंह की हत्या, पहले एक साथ की पार्टी; फिर बहसबाजी के बाद किया हमला

चंदन सिंह और उसका मित्र स्वरूप सिंह और भाई भवानी सिंह यह तीनों ही पुलिया के नीचे आते हैं. जहां पहले से ही मुकेश हुड्डा और रुपेश सेन और उनके साथ कुछ अन्य युवक होते हैं. जहां पर सभी ने चंदन पर हमला कर दिया.

जोधपुर में वकील चंदन सिंह की हत्या, पहले एक साथ की पार्टी; फिर बहसबाजी के बाद किया हमला
जोधपुर में वकील चंदन सिंह की हत्या

Rajasthan News: जोधपुर में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर चंदन सिंह की हत्या कर दी गई. मृतक प्रॉपर्टी डीलर और हमलावरों की आपस में पहले से पहचान थी. घटना से पहले सभी आरोपियों और मृतक ने एक साथ बैठकर पार्टी की थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी मुकेश हुड्डा अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. उधर राजपूत समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एम्स की मोर्चरी के बाहर धरना दिया. 

चंदन गाड़ी में छूठ गया था मोबाइल

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को प्रॉपर्टी डीलर चंदन सिंह और अन्य ने पहले एक साथ बैठकर पार्टी की. उसके बाद चंदन अपनी स्कॉर्पियो लेकर घर चल दिया. इसी दौरान पार्टी में शामिल एक युवक का मोबाइल चंदन के स्कॉर्पियो में ही छूट गया था. जिस उसने चंदन को फोन कर वापस मोबाइल लाकर देने को कहा. इस पर चंदन सिंह ने मोबाइल सुबह देने की बात कही.

इसी को लेकर दोनों में गाली-गलौज और तीखी बहस हो गई. इस पर अन्य सभी ने चंदन को घर के बाहर बुलाया और जैसे ही चंदन सिंह घर के बाहर आया तो सभी ने उसके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें मृतक चंदन सिंह की मौके पर की मौत हो गई. कुड़ी थाना अधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि मृतक चंदन सिंह प्रॉपर्टी व्यवसाय और पेशे से वकील था. 20 मार्च की रात 8 बजे वह एक सैलून की दुकान पर जाता है.

मोती मार्केट पुलिया के नीचे बुलाते

जहां रूपेश सेन और स्वरूप सिंह को साथ लेकर एक मुकेश हुड्डा जो इस मामले का मुख्य आरोपी है, इनको लेकर झालामंड क्षेत्र में आते हैं. जहां आपस में कहासुनी के बीच इनका मोबाइल भी वहीं रह जाता है. जहां मुकेश और रुपेश गाड़ी से उतर जाते हैं. चंदन सिंह और उसका मित्र स्वरूप सिंह अपने घर चले जाते हैं और रात में करीब साढ़े 12 बजे मोबाइल पर उनकी आपस में बहसबाजी होती है.

चंदन को मोबाइल लेकर मोती मार्केट पुलिया के नीचे आने का कहते हैं, जिस पर चंदन सिंह और उसका मित्र स्वरूप सिंह और भाई भवानी सिंह यह तीनों ही पुलिया के नीचे आते हैं. जहां पहले से ही मुकेश हुड्डा और रुपेश सेन और उनके साथ कुछ अन्य युवक होते हैं. चंदन के पहुंचते ही सभी उस पर हमला कर दिया. जिसमें चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. 

यह भी पढे़ं- 2 महीने बाद भारत आएगा झुंझुनूं के राजेंद्र नायक का शव, सऊदी अरब में 24 जनवरी को हुई थी मौ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close