विज्ञापन

Jodhpur: भेड़िए के काटने के बाद अजीब हरकत कर रहे युवक की मदद के बाद भी नहीं बच सकी जान

Rajasthan News: पिछले दिनों जोधपुर के लूणी कस्बे में जंगली भेड़िये ने कई लोगों को घायल कर दिया था. उन्हीं में से एक मंगनाराम भी था.

Jodhpur: भेड़िए के काटने के बाद अजीब हरकत कर रहे युवक की मदद के बाद भी नहीं बच सकी जान
फाइल फोटो

Jodhpur man dies after being bitten by a wolf: जोधपुर में भेड़िए के काटने से पीड़ित युवक की मौत हो गई है. रेबीज जैसे लक्षण के चलते मरीज मगनाराम की एमजीएच हॉस्पिटल में मौत हुई. दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर युवक को उसके परिजन लूणी सीएचसी लेकर गए थे. यहां रेबीज जैसे लक्षणों की बात सामने आई थी और जोधपुर एमजीएच हॉस्पिटल रेफर किया गया था. लेकिन परिजनों ने मरीज को भर्ती करवाने से इनकार कर दिया और उसे घर ले आए. पिछले दिनों जोधपुर के लूणी कस्बे में जंगली भेड़िये ने कई लोगों को घायल कर दिया था. इसके बाद उन लोगों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया था. लेकिन युवक मंगनाराम को इंजेक्शन नहीं लगने से उसकी तबीयत खराब हो गई.

हॉस्पिटल ले गए, कुछ ही देर में मौत

युवक की लगातार बिगड़ती तबीयत के चलते प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान भी लिया था. उपखंड अधिकारी पुखराज कांसोटिया ने बीसीएमचओ वीरेंद्र आचार्य को मदद के निर्देश दिए थे. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से मरीज को हॉस्पिटल भेजा. लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही मरीज ने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

डॉक्टर बोले- लक्षण दिखने के बाद कोई इलाज नहीं

आखिरी दिनों में उसकी हालत ऐसी हो गई कि वह चिल्ला पड़ता था और अजीब-अजीब हरकतें कर रहा था. इस मामले का वीडियो भी सामने आया था. जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी ने कहा था कि रेबीज के लक्षण देखने के बाद में उसका कोई इलाज नहीं है.

यह भी पढ़ेंः भेड़िए ने काटा तो अजीब हरकतें करने लगा युवक, डॉक्टर बोले- अब इलाज संभव नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close