विज्ञापन

जोधपुर: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, परिजनों ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

अनीता चौधरी का बोरानाडा थाना इलाके गंगाणा में एक घर के पीछे कई टुकड़ों में दफनाया हुआ शव मिला था.

जोधपुर: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, परिजनों ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
अनीता चौधरी की हत्या के विरोध में बाजार बंद

Rajasthan News: जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की बेरहमी से हत्या के मामले में शव मिलने के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को गिरफ्तार करने में अब तक नाकाम रही है. सोमवार को सरदारपुरा व्यापार मंडल ने ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के विरोध में सुबह से लेकर दोपहर बाजार बंद रखा. इस दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र चौधरी और भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग भी धरना स्थल पर पहुंचे. इसके अलावा जाट समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी और सरदारपुरा व्यापार संघ के लोग गोल बिल्डिंग पर परिवार के साथ धरना देकर बैठ गए.

मृतका के बेटे का ऐलान- अन्न का त्याग कर देगा

जाट समाज के लोगों की धरने में कमी दिखी. इसके चलते परिजनों ने ऐलान कर दिया कि अगले 24 घंटे में यदि जाट समाज के लोग इस न्याय की लड़ाई में उनके साथ नहीं आएंगे तो वे कल पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने में सहमति दे देंगे और अपनी एफआईआर भी वापस ले लेंगे. अनीता चौधरी के बेटे राहुल चौधरी ने कहा कि वह जब तक जिएगा, अन्न का त्याग कर देगा और सिर्फ पानी पीकर जियेगा और इस घटना का विरोध करेगा. 

महिलाएं बोलीं- पुलिस कमिश्नर को चूड़ियां पहनानी चाहिए

बाद में परिजनों ने दोपहर को गोल बिल्डिंग से धरना समाप्त कर वापस तेजा मंदिर जाकर धरने पर बैठ गए. वहीं, धरने पर आई महिलाओं में विशेष गुस्सा दिखाई दिया महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से पुलिस इस मामले में काम कर रही है इससे भारी आक्रोश है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि महिला शक्ति को एकत्रित होकर पुलिस कमिश्नर को चूड़ियां पहनानी चाहिए.

पूर्व मंत्री ने सीबीआई जांच की मांग की 

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हत्या के बाद अनीता के पति और सुनीता की बातचीत के बाद कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस मामले को सीबीआई को सौपने की मांग की. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम में काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- 

अनीता चौधरी हत्याकांड: तेजा मंदिर में धरने पर बैठे परिजन, कथित आरोपी गुलामुद्दीन का CCTV फुटेज आया सामने 

जोधपुरः ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस में पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, पति के ऑडियो से और उलझा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close