विज्ञापन

Rajasthan: दुकान में साड़ी चुराते रंगे हाथों पकड़ी गई 3 महिलाएं, गिरोह के पुरुष की भीड़ ने जमकर की धुनाई

Jodhpur News: जोधपुर के ओसियां कस्बे में इससे पहले भी दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार होती ऐसी घटनाओं से व्यापारियों में गुस्सा है.

Rajasthan: दुकान में साड़ी चुराते रंगे हाथों पकड़ी गई 3 महिलाएं, गिरोह के पुरुष की भीड़ ने जमकर की धुनाई

Jodhpur Osian shop theft case: जोधपुर के ओसियां कस्बे में दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बुधवार (10 नवंबर) को कपड़े की दुकान में 1 पुरुष और 3 महिलाएं पोशाकें चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं. दुकानदारों और ग्राहकों ने चोरी करते पकड़े गए पुरुष व महिलाओं की धुनाई कर दी. मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को भीड़ से निकालकर थाने पहुंचाया. पुलिस ने चोरी की गई पोशाकें बरामद कर ली हैं और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. 

लगातार चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष

वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील लाहोटी ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों से गहन पूछताछ की मांग की. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कस्बे में बर्तन और किराना दुकानों से चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है. किराना व्यापार संघ अध्यक्ष नारायण चंडक ने भी पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 

आदतन अपराधी हैं ये चोर

ओसियां थाने के एएसआई सहीराम विश्नोई ने बताया कि मसूरिया नट बस्ती निवासी सनी, अलीला, कमला और पिंकी पत्नी पप्पू को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले सामने आ चुके हैं और वो चोरी के आदि हैं. दुकानदारों को भ्रमित कर सामान चोरी करते हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की हवा में 'जहर' घोलने वाला कौन? सुप्रीम कोर्ट में खुली पोल, राजस्थान की 121 फैक्ट्रियों पर गाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close