
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर संभाग के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयो में एक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने आई एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में एक बार फिर शर्मनाक घटना ने सबको चौंका दिया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक युवती एडमिशन के लिए पूछताछ करने कॉमर्स फैकल्टी पहुंची थी. गलती से वह पहली मंजिल की एक कक्षा में चली गई. वहां मौजूद चपरासी ने खुद को प्रोफेसर बताकर मदद का झांसा दिया और उसे एक कमरे में ले जाकर छेड़खानी की.
युवती ने दर्ज कराई शिकायत
घटना से आहत युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की. उसने कॉमर्स डीन को लिखित शिकायत दी और शनिवार को उदयमंदिर थाने में भी मामला दर्ज कराया. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उदयमंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोज ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई होगी.
विश्वविद्यालय ने चपरासी को हटाया
विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चपरासी को तुरंत रिलीव कर केंद्रीय कार्यालय भेज दिया. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की. कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.
कैंपस में सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ साल पहले भी ओल्ड कैंपस में गैंगरेप की घटना ने सुर्खियां बटोरी थीं. बार-बार इस तरह की घटनाएं विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही अब चर्चा का विषय बन रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड योजना नए नाम से शुरू, जानें अब कितने रुपये मिलेंगे