
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म करने के बाद महिला को ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपये भी ले लिए गए. जब आरोपी महिला को लगातार ब्लैकमेल करके रुपये वसूलता रहा तो महिला ने पुरुष से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
महिला के भाई का दोस्त है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला विधवा है और उसके भाई का एक दोस्त उसके संपर्क में आया था. बाद में इंस्टाग्राम पर आरोपी से पहचान और बढ़ गई. धीरे-धीरे दोनों बातचीत आगे बढ़ी तो युवक ने महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया. पुलिस ने बताया कि प्रेमजाल में फंसाकर महिला के साथ ढाई वर्ष पहले पहली दफा दुष्कर्म किया गया था.
इसके बाद आए दिन ब्लैकमेल करके महिला के साथ ढाई साल से दुष्कर्म करता रहा. यहीं नहीं आरोपी युवक ने महिला को ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. आरोपी ने महिला के 30-35 तोला सोने के जेवरात को हड़पने के बाद उसे गिरवी रखकर लोन ले लिया.
पुलिस से मदद को लगाई गुहार
आरोपी युवक के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसे अब भी ब्लैकमेल कर रहा है. हाल में वह उसे एक गेस्ट हाउस पर लेकर गया, जहां धमकी दी गई.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: 10 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार, सरकार को लगाया चूना
चूरू में वकील को महिला साथी ने ब्लैकमेल कर ऐंठे 5 लाख रुपये, रकम वापस मांगी तो दी धमकी