
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू में वकील को ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठने वाली 34 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने 5 साल में ब्लैकमेल करके साढ़े पांच लाख रुपये ले लिए. जब वकील ने दिए गए रुपये को महिला से मांगा तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. ऊपर से महिला ने वकील से 9 लाख रुपये की और डिमांड की. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
5 वर्षों तक महिला ने किया ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि बताया कि अभिभाषक संघ के एक सदस्य ने महिला वकील द्वारा उसे पिछले पांच वर्षों से ब्लैकमेल करके रुपए हड़पने और बाद में रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. बुधवार की दोपहर को मंडावा निवासी महिला वकील ज्योति पत्नी गोपाल शर्मा ने वकील के पास फोन करके 9 लाख रुपये की और डिमांड की. इस पर वकील ने कहा कि इतनी बड़ी रकम उसके पास नहीं है.
महिला के मुकदमों की पैरवी कर रहा था पीड़ित
वह उक्त रकम टुकड़ों में देगा. इसी के चलते वह 60 हजार रुपए देने के लिए ज्योति के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि ज्योति के मुकदमों की 2014 से पीड़ित वकील पैरवी कर रहा था और इसी दौरान दोनों संपर्क में आए और इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए ज्योति उक्त वकील को पांच वर्षों से ब्लैकमेल करते हुए साढ़े पांच लाख रुपए अपने बच्चों के भरण-पोषण और पारिवारिक आवश्यकता बताते हुए ले लिए.
जब पीड़ित वकील ने ज्योति को दिए गए रुपयों को वापस मांगा तो महिला उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी और 9 लाख तीन हजार रुपए की और डिमांड करने लगी. एक साथ इतने रुपयों की व्यवस्था नहीं होने पर पीड़ित वकील ने किश्तों में रुपए देने की बात कही. मानसिक रूप से परेशान होने के बाद आखिरकार वकील ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढे़ं- बूंदी: नाबालिग को घर से उठा ले गए दरिंदे... जंगल में रात भर किया बारी-बारी से रेप, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप