
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रायथल के जंगल में एक 15 साल की नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर तीन आरोपियों के द्वारा रात भर बलात्कार करने का बड़ा मामला सामने आया हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर तीन युवकों के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाकर रेप करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों को भेजा गया है. पीड़िता की बाल्कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार के समक्ष काउंसिलिंग कराई जा रही है. घटना की भयावता इस कदर है कि पीड़िता अभी भी डरी और सहमी हुई है. वह बयान देने की स्थिति में नहीं है.
घर के बाहर से अपहरण कर जंगल में ले गए आरोपी
रायथल पुलिस के अनुसार, नाबालिग बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट देकर घटना की जानकारी दी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम दबिश दे रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात पीड़िता अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी वहां आए आरोपी राकेश मीना, लवकुश मीना और महावीर उसका अपहरण कर जंगल में ले गए. जंगल में तीनों ने पूरी रात बारी-बारी से उसका बलात्कार किया.
सुबह उसे अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद जैसे-तैसे वह अगले दिन अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर तुरंत रायथल थाना पहुंचे. जहां आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया.
आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे
मामले को लेकर एएसपी उमा शर्मा ने बताया कि जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया गया. एएसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए रायथल थाना अधिकारी की अगुवाई में अलग-अलग पुलिस टीम दबिश दे रही है. मामले की जांच केशवरायपाटन पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव द्वारा की जा रही है.