
Rajasthan BJP MLAs Training Camp: गुजरात के केवड़िया में सोमवार (5 मई) से राजस्थान बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक शामिल हुए. उद्घाटन सत्र में जेपी नड्डा ने करीब डेढ़ घंटे तक पार्टी की नीति और सिद्धांतों पर चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर पार्टी के वोटरों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए.
"गांवों में हमारे असली मतदाता"
जेपी नड्डा ने कहा, “गांवों में हमारे असली मतदाता हैं. वहां जाकर उनसे मिलना चाहिए. कार्यकर्ताओं को सम्मान देना चाहिए. एक बार यदि किसी की छवि खराब हो जाती है, तो उसे सुधारना बहुत कठिन होता है. हम अक्सर कुछ चुनिंदा लोगों से ही घिरे रहते हैं और अपने कोर वोटर से संपर्क नहीं रखते, जिससे वे धीरे-धीरे दूर हो जाते हैं और चुनाव के समय नाराज दिखते हैं. ”
"जिनसे आप 24 घंटे घिरे रहते हैं, उनसे सावधान रहें"
उन्होंने कहा, “जिनसे आप 24 घंटे घिरे रहते हैं, वे ज्यादा उपयोगी नहीं होते. उनसे सावधान रहना जरूरी है. ईमानदार छवि बनाए रखनी चाहिए. ठेकेदारों से दूरी बनाए रखना ही आपके लिए बेहतर रहेगा.” जेपी नड्डा ने कहा कि विधायकों को अपनी विधानसभा के विकास की योजना बनानी चाहिए, पंचायतों में घूमना चाहिए, आंगनबाड़ी केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के दौरे करने चाहिए, ताकि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके. जनता दोबारा हमें चुने, इसके लिए हमें धरातल पर काम करना होगा.

राजस्थान बीजेपी के विधायक और मंत्री प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए.
"ट्रेनिंंग टर्निंग पॉइंट होना चाहिए"
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर राजस्थान बीजेपी के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित होना चाहिए. हमें भविष्य में भी इसी तरह काम करना चाहिए. मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक घनश्याम तिवाड़ी भी उपस्थित थे.
आज केवड़िया, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित राजस्थान के सांसदों एवं विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के प्रेरणादायक उद्बोधन का श्रवण कर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 5, 2025
माननीय राष्ट्रीय… pic.twitter.com/DKX25mO6Y9
"ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहें"
जेपी नड्डा ने कहा, “हमें कार्यकर्ताओं की चिंता करनी चाहिए, विशेषकर गरीब कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना चाहिए. सत्ता में आने के बाद हम अकसर अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में उलझ जाते हैं. ध्यान रखें कि आचार संहिता लगते ही ये अधिकारी नजर भी नहीं आएंगे. हमें यह विश्लेषण भी करना चाहिए कि राजस्थान में मात्र 35% विधायक ही दोबारा जीतकर आए हैं. हमें हार-जीत का आंतरिक ऑडिट भी करना चाहिए और अपनी कमियों को पहचानकर सुधारना चाहिए.”
"दलितों को पार्टी से जोड़ना चाहिए"
जेपी नड्डा ने कहा कि दलितों को पार्टी से जोड़ना चाहिए क्योंकि लगभग 25% वोटर अभी भी पार्टी से दूर हैं. हमें उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की दलित-कल्याण योजनाओं से जोड़कर पार्टी के साथ लाना होगा. उन्होंने कहा कि हमें यह विश्लेषण करना चाहिए कि कैसे भाजपा धीरे-धीरे आगे बढ़ी और कांग्रेस कैसे धीरे-धीरे समाप्त होती गई. सीखने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. हमें समस्या नहीं, समाधान बनना है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में नर्मदा नदी किनारे राजस्थान सीएम ने की मॉर्निंग वॉक, केंद्रीय मंत्री और विधायक भी रहे मौजूद
ये वीडियो भी देखें-