विज्ञापन

Kailash Mansarovar yatra 2025: 5 साल बाद इस दिन से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, ऐसे करें आवादेन

kailash Mansarovar yatra : पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है, जिससे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है.

Kailash Mansarovar yatra 2025: 5 साल बाद इस दिन से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, ऐसे करें आवादेन
kailash mansarovar

kailash mansarovar yatra Date: महादेव के दरबार में जाने का इंतजार कर रहे भक्तों का आखिरकार पांच साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ.  विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की तारीखों का एलान कर दिया है. यह पवित्र यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी. जिसके बाद से भोलेनाथ के धाम के दर्शन करने को लेकर  श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है.

विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा की है. यह यात्रा जून से अगस्त 2025 के बीच चलेगी. इस बार यात्रा दो अलग-अलग रास्तों से आयोजित की जाएगी:

  •  उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से: इस मार्ग से 5 जत्थे यात्रा करेंगे, जिनमें प्रत्येक में 50 यात्री शामिल होंगे.
  •  सिक्किम के नाथू ला दर्रे से: इस मार्ग से 10 जत्थे यात्रा करेंगे, जिनमें प्रत्येक में 50 यात्री शामिल होंगे.
  •  इस साल कुल 750 श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा का हिस्सा बन सकेंगे.

जानें आवेदन का तरीका:

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएंगी. इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके है. इच्छुक श्रद्धालु विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://kmy.gov.in/ पर जाकर यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
  •  आधिकारिक वेबसाइट https://kmy.gov.in/ पर जाएं.
  •   रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  •   अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  •  आवेदन शुल्क जमा करें (यदि लागू हो).

आवेदन की महत्वपूर्ण शर्तें:

  •  आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  •  आवेदक के पास कम से कम 6 महीने की वैधता वाला साधारण भारतीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है (वर्तमान वर्ष के 1 सितंबर तक).
  •  आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  •  1 जनवरी 2025 तक आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  •  आवेदक का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 25 से अधिक नहीं होना चाहिए.
  •  कागजी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  •  आवेदकों को दोनों मार्गों (लिपुलेख और नाथू ला) के लिए अपनी प्राथमिकता देना अनिवार्य है.

यात्रा करने वाले यात्रियों का चयन कंप्यूटर द्वारा निष्पक्ष और रैंडम रूप से किया जाएगा, जिसमें महिलाओं और पुरुषों की संख्या बराबर रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:  Jaipur: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली पत्नी की जान, पति घायल; ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close