विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में कलाल समाज का बड़ा फैसला, शराब-केक काटने और प्री-वेडिंग जैसे कई चीजों पर लगाया प्रतिबंध

डूंगरपुर जिले के मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज ने आम सभा में बड़े फैसला किया है. जिसमें समाज में शराबबंदी, प्री-वेडिंग, बर्थडे में केक काटने और मेहमान बुलाने जैसे नियमों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Read Time: 3 min
राजस्थान में कलाल समाज का बड़ा फैसला, शराब-केक काटने और प्री-वेडिंग जैसे कई चीजों पर लगाया प्रतिबंध
कलाल समाज ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज चौखला गरियाता-चीख़ली की आम सभा सोमवार को नादियां गांव में आयोजित हुई. भरतलाल कलाल की अध्यक्षता में हुई आम सभा में समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं मंहगे इवेंटों पर फिजुलखर्ची पर रोक लगाने पर विस्तृते चर्चा हुई. समाज के सचिव डॉक्टर नरेश कलाल ने पिछले दस माह के कार्यकाल में आयोजित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अतिथियों ने कहा कि समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए बेटा, बेटी, बहू को आवश्वयक रूप से पढ़ाने एवं युवा पीढ़ी एवं बहू-बेटियों को कम से कम मोबाइल उपयोग कर संस्कारित पीढ़ी तैयार करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज का एक डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक गांव स्तर पर एक कार्यकारिणी बनाने, प्रति परिवार सहायता राशि का योगदान देकर समाज को मजबूत बनाने की बात कहीं. वहीं वर्ष भर में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों का केलैण्डऱ बनाने पर सहमति दी. 

कलाल समाज ने लिया बड़ा फैसला

कलाल समाज के चौखले में किसी भी प्रसंग में पूर्णतया शराबबंदी, प्री-वेडिंग प्रतिबंधित, शुभ-अशुभ प्रसंगों पर बांटी जाने वाली लाणी प्रथा में साडियां, चप्पल, हारवणी, बर्तन, आसन, चंदन किसी भी प्रकार का वितरण तत्काल प्रभाव से पूर्णतया बंद, श्रीमत मुहुर्त, गोद भराई कार्यक्रम में टेंट, स्टेज, बाहीर फोटा एवं विडियोग्राफी बंद करने, मेहमान एवं कुटुम्ब की कुंवाई भाणेज तथा गांव के परिवार के सदस्य ही शामिल करने का प्रस्ताव सहमति से पारित किया.

वहीं, समाज में बर्ड डे सेलिब्रेशन में स्टेज बनाकर केक काटने, मेहमानों को बुलाने का क्रम बंद करने, केवल अपने परिवार के साथ सादगी से साथ मनाने निर्णय लिया. छ: माह, मासिये की दिन ही छ: माध्ये की रस्म करने, अलग से मेहमान बुलाकर विधि न करते हुए घर-परिवार के सदस्यों द्वारा दान-पुण्य की विधि करने का निर्णय लिया. समाज में गोरणीयों के नाम पर कोई कार्यक्रम न करने का सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया.

युवा समिति का हुआ गठन

चौखले की युवा समिति का गठन निर्विरोध किया गया. जिसमें अध्यक्ष मनीष कलाल चीखली, सभाध्यक्ष राकेश कलाल कुआं, उपाध्यक्ष रोशन कलाल साकोदरा, हसमुख कलाल चीतरी, महामंत्री कल्पेश कलाल झौसावा, कोषाध्यक्ष दीपक कलाल झौसावा, संगठन मंत्री दीपक कलाल गरियाता को बनाया. रोहित, हसमुख, मनोज चितरी, मनीष नादिया, मिथुन झौवासा, दर्शक पाटनपुर, कीर्तीश खेड़ासा, हेमंत गरियाता, हितेश गरियाता, अंकित, जिगनेश चीखली, गिरिश कुमार साकोदरा, भावेश, सुनील, हर्ष कुआं, कपिल नोलियावाड़ा, जिगनेश दरियाटी को सदस्य नियुक्त किया.

महिला समिति का हुआ गठन

कलाल समाज में पहली बार महिला समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष भावना नादियां, उपाध्यक्ष रंजना, निर्मला बेन कुआं, सचिव सोनल चितरी, संगठन मंत्री रंजना बेन कुआं, कोषाध्यक्ष राजेश्वरी बेन चीखली नियुक्त किया. सुमित्रा खेड़ासा, बबु बेन खेड़ासा, रवीना, आशा बेन चितरी, प्रियंका, नीता, मंजू बेन गरियाता, पिंकि नादिया, शादरा बेन, गीता, कुआं, कलावती, कचरी चीखली, हेतल साकोदरा, गायत्री, हेतल झौसावा को सदस्य मनोनित किया.

यह भी पढ़ेंः मेवाराम जैन के खिलाफ गैंगरेप का केस झूठा, पुलिस की रिपोर्ट में कही गई यह बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close