विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'नरेश मीणा की कांग्रेस जाने', देवली-उनियारा में BJP मंत्री ने हनुमान बेनीवाल के चूं-चपड़ वाले बयान पर दिया जवाब

NDTV Exclusive: राजस्थान भाजपा के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा था कि खींवसर की जनता ने हनुमान बेनीवाल को 'चूहा' बना दिया है. इस पर आरएलपी सुप्रीमों ने पलटवार करते हुए कहा था कि मैं राधा मोहन अग्रवाल को नहीं जानता. वो ज्यादा चूं-चपड़ करेगा तो राजस्थान में RLP के समर्थक उसको जूते मारेंगे.' इसी मामले में अब मंत्री ने बयान दिया है.

Rajasthan Politics: 'नरेश मीणा की कांग्रेस जाने', देवली-उनियारा में BJP मंत्री ने हनुमान बेनीवाल के चूं-चपड़ वाले बयान पर दिया जवाब
एनडीटीवी के बातचीत करते बीजेपी मंत्री और विधायक.

Rajasthan News: राजस्थान उपुचनाव में 'थप्पड़ कांड' वाली देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी (Kanhaiya Lal Choudhary) बुधवार को आभार जताने के लिए जनता के बीच पहुंचे. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र गुर्जर (Rajendra Gurjar) भी थे, जिन्होंने 11 महीने की भजनलाल सरकार के कामों के बारे में लोगों को बताया और उनका धन्यवाद किया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के चूं-चपड़ वाले बयान भी निशाना साधा.

हनुमान बेनीवाल को जवाब

NDTV से खास बातचीत करते हुए कन्हैया लाल चौधरी ने खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल की हार को नई राजनीति का संकेत बताया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के लिए जूते खाने वाली बात कहना ठीक नहीं है. उन्होंने अराजकता फैलाने की कोशिश की है. लेकिन हमें कानून और संविधान के अनुसार काम करना पड़ेगा. कोई भी ऐसा करता है तो गलत बात है. हमारी पार्टी संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है. कांग्रेस झूठे नेरटिव चलाती है. कांग्रेस ही आपातकाल लगाती है. जनता इनका पूरा खेल समझ चुकी है.'

देवली-उनियारा में बीजेपी नेताओं का हुआ जोरदार स्वागत.

देवली-उनियारा में बीजेपी नेताओं का हुआ जोरदार स्वागत.
Photo Credit: NDTV Reporter

'नरेश मीणा की कांग्रेस जाने'

मंत्री ने कहा, 'प्रदेश में पिछले 5 सालों में कांग्रेस जनता से किए वादे पूरा नहीं कर सकी. दौसा सीट हम सिर्फ 2 हजार वोटों से हारे हैं. हम इस पर मंथन कर रहे हैं कि हमें चूंक कहां हुई? हम कैसे हार गए? कांग्रेस दोबारा कैसे जीत गई? इन सब सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं. नरेश मीणा अलग फैक्टर हैं. वह कांग्रेस जाने. हमने तो हमारे आधार पर, हमारे प्रत्याशी के आधार पर चुनाव लड़ा और हम जीते. हरियाणा और महाराष्ट्र के परिणाम बताते हैं कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में अपना विश्वाश जताया है.'

बीजेपी कार्यकर्ता के घर खाना खाते मंत्री और विधायक.

बीजेपी कार्यकर्ता के घर खाना खाते मंत्री और विधायक.
Photo Credit: NDTV Reporter

कार्यकर्ता के घर खाया खाना

इस इंटरव्यू से पहले जनता का धन्यवाद जताने के लिए देवली-उनियारा पहुंचे मंत्री कन्हैया लाल चोधरी और विधायक राजेंद्र गुर्जर ने रतनपुरा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता के घर चटनी-रोटी और दही-दाल के साथ खाना खाया था. उसके बाद वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने जनता से कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार गंभीर है. हमने अपने संकल्पपत्र के 60 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरे कर जनता को राहत दी है.

ये भी पढ़ें:- ''कौन राधामोहन? ज़्यादा चूं- चपड़ करेगा तो राजस्थान में जूते खायेगा'' बीजेपी प्रभारी के 'चूहे' वाले बयान पर बेनीवाल का पलटवार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close