
Alwar Kanwar Haadsa: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बिचगांव गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान बुधवार को दर्दनाक हादसे में दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई थी, जबकि 30 अन्य घायल हुए थे. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि प्रशासन ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया और डराकर जबरन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.
परिजनों ने प्रशासन से 50-50 लाख रुपये का मुआवजा और एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे और मृतकों की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे.
नाचते-नाचते गिर गए लोग
हादसे के बाद सामने आए वीडियो में सभी लोग डीजे पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई भक्त ट्रक के पास चल रहे हैं और अचानक वे ज़मीन पर गिर जाते हैं. महिलाओं सहित कई लोग कुछ ही सेकंड में करंट की चपेट में आ गए और गिर गए. अलवर के बिचगांव में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे में 22 वर्षीय गोपाल और 40 साल के सुरेश प्रजापत की मौत हुई है. वे दोनों बिचगांव के रहने वाले थे.
हादसे में 30 लोग घायल
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों का एक समूह और कुछ लोग गांव में परिक्रमा लगा रहे थे. समूह में शामिल ट्रक बिजली के लटकते हुए तार की चपेट में आ गया, जिससे श्रद्धालुओं की करंट लगने से गांव के ही दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - झालावाड़ स्कूल हादसा: सरकार ने 10 दिन पहले ही चेताया था, फिर भी लापरवाह क्यों रहा प्रशासन?