
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में भारतीय किसान संघ की जिला बैठक सपोटरा स्थित मीणा धर्मशाला में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहर सिंह मीणा ने की, जबकि प्रांतीय उपाध्यक्ष गंगाराम मीणा मुख्य अतिथि रहे. बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
जिसके तहत बिजली बिल माफी. जिसमें किसानों के बिजली बिल माफ नहीं किए गए हैं. इस संबंध में प्रभावी अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरसों और चना की तौल. जिसमें जीरोता में कांटा खुलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. जल्द से जल्द तौल केंद्र खोलने और पंजीकरण शुरू करने की मांग की गई.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मिले लाभ
करौली जिले के किसानों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है. अतिवृष्टि और भारी बारिश के कारण जिले में फसलें नष्ट हो गई थीं, जिसके बाद किसानों ने टोल-फ्री नंबर पर बीमा कंपनियों में दावा प्रस्तुत किया था. लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है. इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
जैविक खेती को मिले बढ़ावा
हर तहसील स्तर पर जैविक खेती से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. किसानों को अधिक से अधिक जैविक खेती अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा. किसान संघ के जिला अध्यक्ष से संपर्क कर प्रशिक्षण में भाग लिया जा सकता है. सरकारी योजनाओं की जानकारी: कृषि विभाग के अधिकारियों को पाबंद करने और किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने की मांग की गई.
ग्राम समितियों को सक्रिय करने पर दिया जोर
प्रत्येक माह ग्राम समितियों की बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई. बैठक में बत्ती लाल, सूरज गुप्ता, गिरिराज, जिला मंत्री पृथ्वी, प्रहलाद, हंसराज, बाबूलाल, रमेश, राजकुमार, लाल फौजी, सपोटरा तहसील अध्यक्ष प्रहलाद पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- मेवाड़ की शक्ति पीठ ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान, त्रिशूल तपकर हुए लाल, उमड़ा 52 गांवों के भक्तों का सैलाब