विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2025

Rajasthan: 'कांग्रेस पार्टी में कुछ गद्दार हैं, जो वोट बीजेपी को देते...' भजनलाल जाटव का बड़ा बयान

Rajasthan News: कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ ऐसे गद्दार हैं, जो साथ मेरे रहते हैं, लेकिन वोट बीजेपी को देते हैं.

Rajasthan: 'कांग्रेस पार्टी में कुछ गद्दार हैं, जो वोट बीजेपी को देते...' भजनलाल जाटव का बड़ा बयान

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर-करौली से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने एक बयान सामने आया है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी पार्टी में कुछ गद्दार हैं, जो उनके साथ रहते हुए भी बीजेपी को वोट देते हैं. कांग्रेस सांसद का यह बयान सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, भजनलाल जाटव ने यह बात 23 जून को भरतपुर के वैर में कांग्रेस की "संविधान बचाओ रैली" में कही.

'साथ मेरे रहते, वोट बीजेपी को देते'

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में भजनलाल जाटव ने उन लोगों की ओर इशारा किया है जो कांग्रेस में रहते हुए भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ गद्दार हैं जो मेरे साथ रहते हुए भी बीजेपी को वोट देते हैं. 

कांग्रेस सांसद का सुनील जाटव

भजनलाल जाटव ने आरएलपी प्रत्याशी सुनील जाटव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सरकार में खूब काम कराए और फिर बीजेपी के विधायक से 50 लाख रुपए लेकर पार्टी के साथ गद्दारी की. जाटव ने आरोप लगाया कि सुनील जाटव ने चुनाव प्रचार में हेलिकॉप्टर उतारा, नई गाड़ी ली और हनुमान बेनीवाल को प्रचार के लिए बुलाया. 

भजनलाल जाटव के आरोपों पर जवाब

सुनील जाटव ने कांग्रेस सांसद जाटव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह खुद अपने दम पर चुनाव लड़ते हैं और भजनलाल जाटव पर लगाए गए आरोप गलत हैं. सुनील जाटव ने यह भी कहा कि भजनलाल जाटव ने 2020 में वैर नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी के व्यक्ति विष्णु महावार को चेयरमैन बनवाया था, जो उनकी पार्टी के साथ गद्दारी का सबूत है. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता का धारीवाल पर बड़ा आरोप, बोले- ये बिक गए थे, इस लिए हार गए प्रह्लाद गुंजल  

Rajasthan Politics: 'दिया कुमारी के पिता कांग्रेस से चुनाव लड़े, घर में इंदिरा की फोटो होगी' डोटासरा का डिप्टी सीएम पर पलटवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close