विज्ञापन

Karauli Ka Dangal: राजस्थान में दंगल देखने पहाड़ पर चढ़ गए लोग, लड़कियों के बीच दांव-पेच देखने उमड़ी भीड़

Manch Village Dangal: दंगल में 306 पहलवानों के बीच 153 राउंड मुकाबले हुए. कुश्ती देखने का क्रेज लोगों में ऐसा था कि वे पहाड़ पर चढ़कर बैठ गए.

Karauli Ka Dangal: राजस्थान में दंगल देखने पहाड़ पर चढ़ गए लोग, लड़कियों के बीच दांव-पेच देखने उमड़ी भीड़
करौली में आयोजित लड़कियों का दंगल देखने उमड़ी भीड़.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में रंग पंचमी पर कुश्ती दंगल की 150 साल पुरानी परंपरा निभाई गई, जिसे देखने के लिए मांच गांव में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आलम यह रहा है कि कुश्ती देखने के लिए लोग पहाड़ पर चढ़ गए. ऐसा इसीलिए क्योंकि बुधवार को कुश्ती दंगल में 5 राज्यों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी पहलवान भी शामिल हुए थे, जिन्होंने जीत के ऐसे दांव पेच लगाए कि सब देखते रह गए. इसी दौरान लड़कियों के बीच हुई कुश्ती ने भी सबका ध्यान खींच लिया और हजारों दर्शकों की भीड़ पहाड़ी पर बैठकर पहलवानों का उत्साहवर्धन करती नजर आई.

करौली के मंच गांव में कुश्ती दंगल देखने उमड़ी भारी भीड़.

करौली के मंच गांव में कुश्ती दंगल देखने उमड़ी भारी भीड़.
Photo Credit: NDTV Reporter

306 पहलवानों के बीच 153 राउंड मुकाबले

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार दंगल में करौली, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, अलवर, दौसा, भरतपुर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, हरियाणा, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, मध्य प्रदेश के झांसी, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के 306 पहलवानों के बीच 153 राउंड मुकाबले हुए. आखिरी कुश्ती अमित पहलवान वाजिदपुर और पवन पहलवान नथ्थन अखाड़ा बयाना के बीच 11000 रुपये की हुई, जो बराबर रही. आयोजन समिति के सदस्यों ने दोनों पहलवानों को बराबर इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया. 

दंगल में लड़कियों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेच.

दंगल में लड़कियों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेच.
Photo Credit: NDTV Reporter

बाल पहलवानों को मिले लड्डू और 50 रुपये

दंगल में बालिकाओं ने भी कुश्ती के दांव पेच दिखाए थे. उन बाल पहलवानों को लड्डू व 50-50 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कुश्ती दंगल के बाद रंदुकड़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गांव की महिलाएं और पुरुषों ने हिस्सा लिया. बाहर से आए अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया. कार्यक्रम मे लक्खी पटेल, सपोटरा विधायक प्रतिनिधि राम ङ्क्षसह बालोती, सुरेश मांच, भंवर ङ्क्षसह, एवं पंच पटेल उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:- ऑनलाइन गेमिंग की लत बनी जानलेवा, फाइनेंस कर्मचारी ने किया सुसाइड; परिवार ने चुकाया 25 लाख का कर्ज

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close