
Buldozer Action in karauli: करौली में प्रशासन की बड़े स्तर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी है. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक भी ली. दरअसल, लक्खी मेला (Lakkhi Mela) आगामी 27 मार्च से शुरू होगा, जिसका समापन 13 अप्रैल को होगा. इसी मेले के चलते यह तैयारियां चल रही है. पदयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में अतिक्रमण को हटाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. नगर परिषद ने संबंधित दुकानदार और प्रतिष्ठानों के मालिकों को 3 दिन की हिदायत दी थी. पिछले सप्ताह 21 मार्च को भी 4 किलोमीटर के दायरे में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है.
प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा
व्यापारियों ने क्षेत्र के 4 किलोमीटर के दायरे में कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है. लेकिन लक्खी मेले के चलते अब इसे लेकर सतर्कता बढ़ गई है. किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका से निपटने के लिए बुलडोजर एक्शन किया जा रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में कई जनप्रतिनिधि उतर आए हैं. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर से कार्रवाई नहीं करने की मांग की. लेकिन उसके बाद नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज (24 मार्च) फिर से नगर परिषद द्वारा बुलडोजर चलाने की तैयारी है.
24 घंटे का दिया गया था नोटिस
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर में 4 किलोमीटर के दायरे में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. अवैध कब्जे हटाने के लिए 24 घंटे का नोटिस भी दिया गया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इसी के चलते आज जाब्ते के साथ फिर से एक्शन होगा. साथ ही जहां अतिक्रमण हटाया गया था, वहां कई जगह फिर से सामान रख दिया गया है. ऐसे दुकानदार और व्यापारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता ने 6-6 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले दिया था पेपर, दो आरोपी वन रक्षक गिरफ्तार